जल्दी करें: टैक्स प्लानिंग का आज अंतिम दिन

tax-planning-56fcc59c3f5c0_lएजेन्सी/अगर आपका इस वित्तीय वर्ष में आयकर बन रहा है तो आपके लिए टैक्स प्लानिंग का आज अंतिम दिन है। इसके अलावा वर्ष 2013-14 और 2014-15 का रिटर्न दाखिल करने की भी अतिम तिथि 31 मार्च 2016 है। अगर आपकी इनकम पर टैक्स नहीं बन रहा है तो दो साल पहले (2013-14) का रिटर्न भरकर छूट सकते हैं। 

अगर इनकम आयकर योग्य है तो आपके आयकर पर ब्याज व पैनल्टी लगेगी। अगले साल से वित्त मंत्रालय केवल एक साल पुराना ही रिटर्न दाखिल करने का नया नियम ला रहा है। वैसे गुरुवार को आयकर विभाग में एडवांस टैक्स प्लानिंग की भी अंतिम तिथि है। 

आज भी कर सकते हैं टैक्स

जिन लोगों के वित्त वर्ष 2015-16 की आय पर आयकर बन रहा है और वे अभी भी निवेश करना चाहते हैं तो गुरुवार को उनके लिए अंतिम दिन है। ऐसे लोग पीपीएफ, राष्ट्रीय बचत पत्र, बैंक एफडी, सीनियर सिटीजन बचत योजना, यूनिट लिंक्ड बीमा योजना और इक्विटी लिंक्ड बचत योजना में निवेश कर सकते हैं। इस साल का रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है।

टीडीएस पर लगेगा ब्याज

कर्मचारियों के टीडीएस (टैक्स डिडेक्शन ऑन सोर्स) जमा करवाने के लिए भी गुरुवार को अंतिम दिन है। अगर नियोक्ता ने कर्मचारियों का टीडीएस जमा नहीं करवाया तो उस पर ब्याज व पैनल्टी लगेगी। 

LIVE TV