जर्मनी में सर्वाधिक निवेश करने वाला देश चीन

जर्मनी में निवेश बर्लिन। चीन रिकॉर्ड संख्या में परियोजनाओं के साथ जर्मनी में साल 2015 का सबसे बड़ा निवेशक रहा। एक आधिकारिक रिपोर्ट में जर्मनी में निवेश पर यह जानकारी दी गई।

जर्मनी में निवेश

जर्मनी की आधिकारिक निवेश प्रोमोशन एजेंसी जर्मनी ट्रेड एंड इन्वेस्ट (जीटीएआई) ने कहा कि साल 2015 में चीन ने जर्मनी में 260 ग्रीन फील्ड परियोजनाओं में निवेश किया, जो साल 2014 की तुलना में 37 फीसदी अधिक है और एक नया रिकॉर्ड है।

इस प्रकार चीन लगातार दूसरे साल जर्मनी में सर्वाधिक निवेश करने वाला देश हो गया है, जिसके बाद अमेरिका 252 परियोजनाओं के साथ दूसरे पायदान पर और स्विट्जरलैंड 203 परियोजनाओं के साथ तीसरे पायदान पर है।

जीटीएआई के प्रबंध निदेशक अचिम हार्टिग ने कहा, “जर्मनी में निवेश करने वाला चीन एक बेहद महत्वपूर्ण देश है।”

LIVE TV