जयाप्रदा ने की चुनाव आयोग से न्याय की बात, कहा कानून के साथ हुआ खिलवाड़

रिपोर्ट- फहीम खान

रामपुर। चुनावी नोकझोंक के बाद एक बार फिर जय प्रदा ने राजनीतिक विरोधी आजम खान पर जुबानी हमला बोला है ।जयाप्रदा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया के आज उन्होंने

राज्य निर्वाचन आयुक्त राज्य निर्वाचन आयोग और  चुनाव आयोग को खत लिखकर बताया है कि  संविधान के अनुच्छेद 102 (1)A का उल्लंघन करते हुए आजम खान  जब चुनाव लड़ रहे थे तो उस वक्त मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय में चांसलर के पद पर थे। अभी भी चांसलर हैं ऐसे में उस पद को रखते हुए आजम खान चुनाव लड़ रहे थे और मैं भारतीय जनता पार्टी से चुनाव लड़ रही थी जिसमें मैं दूसरी पोजीशन पर आई हूं।

जयाप्रदा

 

जयाप्रदा ने कहा कोई भी व्यक्ति कानून के हिसाब से  दो पद पर नहीं रह सकता हैं लेकिन आजम खान साहब इससे पहले भी विधायक होते हुए भी  जल निगम में अध्यक्ष बनकर बैठे हैं और वह भी लाभ का पद है उसमें भी कोई कुछ नहीं कर पाया और अब आजम खान सांसद बने हैं और विश्वविद्यालय में चांसलर के पद पर भी हैं।

अब रख सकते हैं आप इंसान के मुंह में पैसे, ये विडियो कर देगा आपको हैरान!

जयाप्रदा ने कहा कि कानून के हिसाब से यह ठीक नहीं है। मैने चुनाव आयोग से अपील की है हमें न्याय मिलना चाहिए रामपुर की जनता को न्याय मिलना चाहिए उदाहरणतय इससे पहले भी सोनिया गांधी जी को भी इस स्थिति में इस्तीफा देना पड़ा था। जया बच्चन को भी इस स्थिति में इस्तीफा देना पड़ा था । जयाप्रदा ने स्पष्ट कहा कि या तो इस चुनाव को रद्द किया जाए या उन्हें न्याय मिले।

LIVE TV