जयशंकर और डोभाल से आज मुलाकात करेंगे ब्लिंकन

अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन मंगलवार को अपने दो दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंच चुके हैं। ब्लिंकन बुधवार को विदेशमंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय रक्षा सलाहकार अजित डोभाल से मुलाकात करेंगे।

अफगानिस्तान में बिगड़ते सुरक्षा हालात के बीच ब्लिंकन भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने और हिंद प्रशांत क्षेत्र में क्वाड फ्रेमवर्क में सहयोग बढ़ाने के इरादे से भारत और कुवैत की यात्रा पर आए हैं। कुवैत रवाना होने से पहले ब्लिंकन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे।

ज्ञात हो कि भारत रवाना होने से पहले ही ब्लिंकन ने ट्वीट किया था कि वह अमेरिका के प्रमुख साझेदारों के साथ हिंद प्रशांत और मध्य पूर्व में साझा हितों को मजबूत करने के लिए सलाह मशविरा करेंगे। वहीं भारत इस दौरान अमेरिका द्वारा टीका निर्माण में इस्तेमाल होने वाली सामाग्री की आपूर्ति में किसी तरह से भी व्यवधान को दूर करने पर जोर देगा।

LIVE TV