जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे भारी भूस्खलन के कारण एक बार फिर बंद,  हजारों मुसाफिर फंसे !

रिपोर्ट – करनदीप

जम्मू-कश्मीर : श्रीनगर नेशनल हाईवे एक बार फिर जिला रामबन के बैटरी चश्मा इलाके से बंद हो चुका है |  बंद होने का मुख्य कारण भूस्खलन है क्योंकि 2 दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण पहाड़ का कुछ हिस्सा नेशनल हाईवे पर आ गिरा |

जिस कारण दोनों तरफ हजारों वाहनों के पहिए थम गए हैं | बता दें कि अक्सर जम्मू श्रीनगर नेशनल हाईवे जिला रामबन के इलाकों से बंद हो जाता है क्योंकि सड़क का निर्माण कार्य अभी जारी है |

जिस कारण पहाड़ों में मजबूती नहीं रही है फिलहाल बरसात का मौसम शुरू होने और प्रशासन को चाहिए कि कोई ठोस उपाय निकाला जाए ताकि मुसाफिरों को कोई परेशानी ना हो |

 

अनजान वजह से छात्रा ने पंखे से लटक कर की आत्महत्या !

 

रामबन जिले में बैटरी चश्मा में भूस्खलन के कारण जम्मू-कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग शनिवार को यातायात के लिए बंद कर दिया गया |  जिससे 1800 से अधिक वाहन वहां फंस गए |

अधिकारी ने बताया कि कश्मीर को बाकी शहरों से जोड़ने वाला 270 किमी लंबा एकमात्र राजमार्ग रामबन जिले के बैटरी चश्मा इलाके में भूस्खलन के कारण बंद कर दिया गया है |

उन्होंने बताया कि इसके बंद होने के कारण 1500 भारी वाहन (एचएमवी) और 300 हल्के वाहन (एलएमवी) राजमार्ग पर अलग-अलग स्थानों पर फंसे हैं | कर्मचारी और मशीनें दोनों इलाके को साफ करने के काम में जुटे हैं |

 

 

LIVE TV