जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद जो सोचा था हुआ उसका उलटा…

पाकिस्तान के तेवर जम्मू-कश्मीर पर एक बार फिर से बुलंद हो गए हैं. धारा- 370 हटने के बाद से पाक को बार-बार आग लगती रही है। पाक और भारत के बीच कई बार झड़प भी हुई है. चीजे सीजफायर का उल्लंघन करके आगे बढ़ चुकी हैं. इस साल सीजफायर उल्लंघन की घटनाएं बढ़कर दोगुनी हो गई हैं. आपको बता दें काफी घटनाएं तो 5 अगस्त के बाद की हैं. जम्मू-कश्मीर पर अनुच्छेद हटने के बाद की.

 

कश्मीर

इस साल 3,200 बार संघर्ष विराम का उल्लंघन
इस साल नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान ने 3,200 बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया. सीमा पर दोनों देशों की सेनाओं के बीच तोपों और एंटी-टैंक मिसाइलों से हमले रोज की बात हो चली है. 2003 में दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम को लेकर हुए समझौते के बाद एक साल में इसके उल्लंघन की यह सबसे ज्यादा संख्या है. सेना के सूत्रों ने हाल के आकलन के बारे में कहा, ‘पाकिस्तान की तरफ से लगातार घुसपैठ की कोशिश की जा रही है. जहां-जहां ऐसे प्रयास हुए हैं, वहां-वहां संघर्ष विराम उल्लंघन हुआ और भारी गोलाबारी के साथ घुसपैठ की कोशिश की गई. सभी जगह पैटर्न समान है.’

सीज फायर उल्लंघन जारी रहने की आशंका
सूत्रों का कहना है कि झड़पें जारी रहने की आशंका है, क्योंकि पाकिस्तान आतंकवादियों को भारतीय सीमा में घुसाने की कोशिश करेगा. उनके मुताबिक, ‘प्रमुख इलाकों में हिंसा और आतंकवादियों द्वारा की गई घटनाओं में कमी देखी गई है और आतंकवादी संगठनों में स्थानीय भर्ती भी कम हुई है.’ एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘778 किलोमीटर लंबी एलओसी पर सीमा-पार से संघर्षविराम उल्लंघन की घटनाएं जारी है. खासकर अखनूर, पुंछ, उरी और केरन जैसे इलाकों में दोनों तरफ से भारी गोलीबारी हो रही है. दोनों ही तरफ नुकसान हुआ है.’

LIVE TV