जम्मू-कश्मीर में हुई G-23 की बैठक से वीरप्पा मोइली ने बनाई दूरी, कहा- हम इसका हिस्सा नहीं!

जम्मू-कश्मीर में हुई जी-23 नेताओं की बैठक से खुद को अलग करते नजर आ रहे हैं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एम वीरप्पा मोइली। बीते दिन यानी सोमवार को पार्टी के अंदरूनी मतभेद सार्वजनिक होने पर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता ने चिंता जताई। इसी के साथ उन्होंने पार्टी का प्रमुख बनने के लिए राहुल गांधी का समर्थन किया।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री मोइली कांग्रेस पार्टी के उन तमाम नेताओं में शामिल थे जिन्होंने पिछले वर्ष अगस्त में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर ‘पूर्णकालिक’ और ‘नजर आने वाला’ नेतृत्व सुनिश्चित करने का आग्रह किया था। तभी से पार्टी में शामिल इन नेताओं को जी-23 के नाम से जाना जा रहा है। वहीं मोइली ने इस बैठक से दूरी बनाते हुए कहा कि हम इसका हिस्सा नहीं हैं। जिसके बाद से पार्टी में गफलत सी मचती दिखाई दे रही है।

LIVE TV