जम्मू-कश्मीर में चुनाव को लेकर अपने संबोधन में पीएम मोदी ने किया ये बड़ा ऐलान

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी ने आजादी की 74वीं सालगिरह पर लाल किले की प्राचीर से अपने मैराथन और जबरदस्त भाषण में कई पहलुओं को छुआ। इस मौके पर पीएम ने जम्मू-कश्मीर का जिक्र करते हुए कहा कि हम सभी के लिए गर्व की बात है कि जम्मू-कश्मीर में स्थानीय इकाइयों के जनप्रतिनिधि सक्रियता और संवेदनशीलता के साथ विकास के नए युग को आगे बढ़ा रहे हैं। आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम के भाषण में जम्मू-कश्मीर में जल्द विधानसभा चुनाव होने के संकेत भी मिले।

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि ये एक साल जम्मू कश्मीर की एक नई विकास यात्रा का साल है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर को 370 से आजादी एक साल पूर्व में मिल चुकी है। यह एक साल नई विकास यात्रा का महत्वपूर्ण पड़ाव रहा है। उन्होंने कहा कि ये एक साल जम्मू कश्मीर में महिलाओं, दलितों को मिले अधिकारों का साल है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आयुष्मान मिशन को घर-घर पहुंचाया गया है। जम्मू-कश्मीर में ऐसी ही तमाम विकास योजनाओं को जमीन पर उतारने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में स्थानीय पंचायत और इकाइयां संवेदनशीलता के साथ विकास को आगे बढ़ा रही हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि स्थानीय इकाइयां विकास यात्रा की सक्रियता में भागीदारी निभा रही हैं।

आज लाल किले की प्राचीर से मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में चुनाव कराने के लिए देश प्रतिबद्ध भी है और प्रयासरत भी है। उन्होंने कहा कि हम भी चाहते हैं कि जम्मू-कश्मीर को अपना विधायक मिले, अपने मंत्री मिलें और अपनी सरकार मिले। लद्दाख का भी जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि बीते वर्ष लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाकर, वहां के लोगों की बरसों पुरानी मांग को पूरा किया गया है। उन्होंने कहा कि हिमालय की ऊंचाइयों में बसा लद्दाख आज विकास की नई ऊंचाइयों को छूने के लिए आगे बढ़ रहा है।

LIVE TV