जम्मू कश्मीर के सोपोर में आतंकी हमला, बीजेपी के सचिव थे निशाना, दो मरे

जम्मू कश्मीर के सोपोर ज़िले में डाकबंगले में बैठक के दौरान बीजेपी प्रदेश सचिव और बीडीसी चेयरमैन फरीदा खान पर आतंकियों ने हमला किया है। इस घटना के दौरान पीएसओ समेत दो लोगों की मृत्यु होने की भी जानकारी आई है। इस हमले में कई अन्य लोग की गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं जिनको तुरंत उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अभी तक किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। बता दें कि, यह हमला उस वक्त हुआ जब सोपोर इलाके में लोन बिल्डिंग में आज काउंसलरों की बैठक चल रही थी।

जानकारी के अनुसार आतंकवादी इस घटना को अंजाम दे कर बच कर निकल भागे हैं। हमले के बाद स्थानीय लोग, पुलिस और सेना के जवान तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे थे लेकिन तब तक आतंकवादी फरार हो गए। आतंकियों को पकड़ने की कार्यवाई शुरू हो चुकी है।

बताया गया है कि आज सोपोर इलाके में लोन बिल्डिंग में आज काउंसलरों की बैठक चल रही थी, जब आतंकियों वहां पहुँच कर हमला कर दिया। जवाबी फायरिंग करते हुए पीएसओ आतंकियों द्वारा घायल हो गए। आतंकियों ने दो लोंगो को मार गिराया।

LIVE TV