जम्मू-कश्मीर के रामबन में भारी बारिश एवं बर्फबारी के कारण यातायात ठप…

शुभम राजपूत

रामबन

 

जम्मू कश्मीर केंद्रशासित प्रदेश में बुधवार से हो रही भारी बारिश एवं बर्फबारी होने के कारण वीरवार शाम से जम्मू श्रीनगर नेशनल हाईवे पर यातायात को रोक दिया गया है वहीं जिला रामबन में रामबन-बनिहाल सेक्टर में विभिन्न जगहों पर भारी भूस्खलन एवं पहाड़ों से पत्थर गिरने के कारण यातायात प्रभावित हो रहा है जिसके बाद से प्रशासन द्वारा यातायात को बहाल करने के लिए उचित कदम उठाए जा रहे हैं ।

 

 

 

रामबन जिले में नेशनल हाईवे पर जगह-जगह पर भूस्खलन के बाद मशीनें मलबा हटाने के कार्य में जुटी हुई हैं और  एसएसपी ट्रैफिक नेशनल हाईवे जेएस जोहर,डीएसपी ट्रैफिक सुरेश शर्मा भी मौके पर मौजूद है जहां पर नेशनल हाईवे को जल्द से जल्द बहाल करने की कोशिश में लगे हुए हैं ।

 

तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित हुआ ट्रक ,  दुर्घटनाग्रस्त से हुई युवक की मौत…

 

जम्मू कश्मीर के जिला रामबन में जवाहर सुरंग के साथ-साथ रामबन के ऊपरी पहाड़ों पर बर्फ की सफेद चादर बिछी हुई है जोकि खुबसूरती को चार चांद लगा रही है जबकि लोगों के लिए परेशानी भी बनी हुई है ।

 

जम्मू श्रीनगर नेशनल हाईवे पर भारी भूस्खलन एवं बर्फबारी के कारण रामबन-बनिहाल सेक्टर में वाहनों की कतारें लगी हुई हैं जिन्हें हाईवे साफ होने के बाद आगे की ओर रवाना किया जाएगा ।

LIVE TV