जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री पद की आज शपथ लेंगी महबूबा मुफ्ती

एजेन्सीmehbooba-mufti_650x400_71459739790. श्रीनगर/जम्मू: जम्मू-कश्मीर की भावी मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने पूर्व मुख्यमंत्री और चिरप्रतिद्वंद्वी उमर अब्दुल्ला का अनुसरण करते हुए उन्हें तथा उनके पिता फारुक अब्दुल्ला को व्यक्तिगत रूप से फोन किया और शपथ ग्रहण समारोह के लिए उन्हें आमंत्रित किया। महबूबा का शपथ ग्रहण समारोह आज होने जा रहा है। यह समारोह आज 11 बजे राजभवन में होना है।

राज्य की पहली महिला मुख्यमंत्री के रूप में पद संभालने जा रहीं महबूबा (56) ने पहले फारुक अब्दुल्ला को फोन करके जम्मू में आयोजित हो रहे शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का आग्रह किया।

अब्दुल्ला ने कहा, हां, मेरे पास फोन आया है और मैं जाऊंगा। अब्दुल्ला विदेश में इलाज के कारण महबूबा के पिता मुफ्ती मोहम्मई सईद के शपथ ग्रहण समारोह में पिछले साल शामिल नहीं हो पाए थे।

इसके बाद महबूबा ने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी उमर को फोन करके उनसे बातचीत की और उनसे भी समारोह में शामिल होने का आग्रह किया। उन्होंने भी न्योता स्वीकार किया।

उमर ने ट्वीट करके जानकारी दी कि महबूबा ने उन्हें फोन करके न्योता दिया। उन्होंने 4 अप्रैल को समारोह में शामिल होने की उम्मीद जताई।

वहीं कांग्रेस ने जम्मू कश्मीर की भावी मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के शपथ ग्रहण समारोह से दूर रहने का फैसला करते हुए कहा कि पीडीपी-भाजपा का गठबंधन ‘अपवित्र’ है।

कांग्रेस के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता रवींद्र शर्मा ने कहा, हमने भावी मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के के शपथ ग्रहण समारोह से दूर रहने का फैसला किया है क्योंकि यह गठबंधन शुरू से अपवित्र है और उन्होंने एक बार फिर यह अपवित्र गठबंधन बनाया है।

LIVE TV