J&K : नगरोटा में सेना और आतंकियों की मुठभेड़, चारों आतंकी ढेर, 3 जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर के नगरोटाजम्मू। जम्मू-कश्मीर के नगरोटा में मंगलवार सुबह सेना की टुकड़ी पर हमला करने वाले चारों आतंकियों को मार गिराया गया है। इस हमले मे सेना के तीन जवान शहीद हो गए। आतंकियों ने इसके आलावा चमलियाल और सांबा इलाके में बीएसएफ की पेट्रोलिंग पार्टी को भी निशाना बनाया गया। जबकि, पलटवार करते हुए भारतीय सेना से तीनों आतंकियों को मार गिराया। इस हमले में 2 जवान शहीद हो गए।

नगरोटा में भारतीय सेना की अहम यूनिट है और यह हाइवे के काफी नजदीक भी है। इस हमले के बाद जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे बंद कर दिया गया है। साथ ही जिला प्रशासन ने सभी स्कूलों को भी सुरक्षा के तौर पर बंद करवा दिया है। खबरों के मुताबिक, यह हमला यूनिट के बेहद करीब हुआ है। आतंकियों की कोशिश आर्मी कैंप पर हमले की थी। रणनीतिक तौर पर देखा जाए तो नगरोटा का यह इलाका काफी अहम है। यह इलाका सेना का 16 कोर हेडक्वॉर्टर एरिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आतंकियों ने सेना की टुकड़ी पर पहले ग्रेनेड से हमला बोला। इसके बाद फायरिंग शुरू कर दी गई।

पट्रोलिंग टीम पर भी की गई फायरिंग

जम्मू-कश्मीर के नगरोटा में आतंकी हमले के अलावा बीएसएफ के पेट्रोलिंग टीम पर भी फायरिंग की गई है। बीएसएफ के मुताबिक, चमलियाल और सांबा इलाके में संदिग्ध गतिविधियां देखी गईं। इसके बाद बीएसएफ ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। बीएसएफ की तरफ से चुनौती मिलने के बाद एक पंप हाउस में छिपे आतंकियों ने फायरिंग कर दी।

घुसपैठ की इस कोशिश में एक बीएसएफ जवान के घायल होने की खबर है। बीएसएफ ने जवाबी कार्रवाई में 3 आतंकियों को मार गिराया है। इसे सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है। भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले और घुसपैठ की कई कोशिशें की जा चुकी हैं।

LIVE TV