जम्मू-कश्मीर : एक बार फिर मंडराते दिखे ड्रोन, फायरिंग के बाद पाक वापस लौटे

पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। जमीन से हमला करने में नाकाम पाकिस्तान अब आसमान से हमला करने की साजिशें लगातार रच रहा है। लेकिन सुरक्षाबल इसका मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। दरअसल, एक बार फिर जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती गांवों में ड्रोन दिखाई दिए हैं।

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, सांबा जिले में रात के अंधेरे में तीन अलग-अलग जगहों पर संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन मंडराते देखे गए। हालांकि, सुरक्षाबलों ने इनपर फायरिंग की। जिसके बाद ये ड्रोन वापस लौट गए। 

इस मामले में एसएसपी सांबा राजेश शर्मा का कहना है कि बीती रात सांबा जिले के तीन अलग-अलग इलाकों में ड्रोन गतिविधियां देखीं गईं हैं। सांबा के घगवाल इलाके में वह मौके पर भी पहुंचे। बताया जा रहा है कि ड्रोन बारी ब्राह्मणा और घगवाल में जम्मू-पठानकोट राजमार्ग पर संवेदनशील सुरक्षा प्रतिष्ठानों पर मंडराने के तुरंत बाद फरार हो गए।    

LIVE TV