लोकतंत्र का कालादिन बना कश्मीर पुनर्मतदान, केवल 2 फीसदी डाले गए वोट

जम्मू एवं कश्मीरश्रीनगर| जम्मू एवं कश्मीर के श्रीनगर-बडगाम लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में गुरुवार को कुछ मतदान केंद्रों पर हुए पुनर्मतदान में 35,169 मतदाताओं में सिर्फ 702 ने ही वोट डाले। निर्वाचन आयोग के अधिकारी ने कहा, “करीब 2.02 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।”

जम्मू एवं कश्मीर में हुआ पुनर्मतदान

अधिकारी ने कहा कि बीते रविवार को मतदान के दौरान बड़े पैमाने पर हिंसा के बाद यहां पुनर्मतदान कराया गया। सुरक्षा बलों की गोलीबारी में रविवार को 8 लोगों की मौत हो गई थी। आज (गुरुवार) यहां युवकों द्वारा पत्थरबाजी की सिर्फ एक घटना हुई।

इससे पहले घाटी में आतंकी वारदात की आशंका के मद्देनजर चुनाव की तारीखें भी आगे बढ़ाई गयीं थीं। कश्मीर में निष्पक्ष चुनाव  हमेशा से एक बड़ा मसला रहा है।

LIVE TV