जब BJP केंद्रीय मंत्री ने खोया आपा, कहा- शराब भी बांटनी पड़े तो बांटों लेकिन ये आंदोलन बंद नहीं होना चाहिए!

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में से एक एवं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर अपने बयान के माध्यम से कांग्रेस पूर्वाध्यक्ष राहुल गांधी पर तीर छोड़ा। केंद्री मंत्री ने कहा कि या तो राहुल गांधी की सोच छोटी है या फिर उन्होंने सच बोलना ही छोड़ दिया है। बता दें कि देशभर के किसान केंद्र द्वारा लागू नए कृषि कानून का विरोध कर रहे हैं। वहीं जब केंद्री मंत्री गिरिराज से इसे लेकर सवाल किया गया तो अपने जवाब में उन्होंने कहा कि, “मुझे समझ नहीं आ रहा कि राहुल गांधी की सोच छोटी है या सच बोलने की आदत छोड़ दी है…. कहा जा रहा है कि शराब भी बांटनी पड़े तो बांटों लेकिन ये आंदोलन बंद नहीं होना चाहिए।”

उल्लेखनीय है कि 2 महीनों से अधिक देश का किसान सरकार से इन नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग करने में लगा हुआ है। वहीं सरकार ने भी कड़ा रुक दिखाते हुए साफ कर दिा है कि कानून में संशोधन किया जा सकता है लेकिन लागू कानून को वापस नहीं लिया जा सकता। बता दें कि मामला सुलझाने को लेकर किसान और केंद्र के बीच कई बार बैठक हो चुकी हैं लेकिन मामला वहीं का वहीं अटका हुआ है। दूसरी और विपक्ष भी इस मुद्दे को लेकर राजनीतिकरण करने में लगी हुई है। सरकार पर आरोप लगाते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि पूंजपतियों को फायदा पहुंचान के लिए मोदी सरकार ने किसानों के लिए आंखें मूंद ली हैं।

LIVE TV