जब सिखों के नरसंहार पर लांछन लगा रहे थे तब पित्रोदा की हिंदी बहुत अच्छी थीः स्मृति ईरानी

डेस्क । वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे मौजूदा सरकार के केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने रामनगर के शास्त्री चौक पर जनसभा को संबोधित किया।

जनसभा को संबोधित करने के के दौरान स्मृति ईरानी विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोले इसके बाद मीडिया से बात करते हुए। सैम पित्रोदा के मामले में बोल कि सैम पित्रोदा की हिंदी तब अच्छी थी जब सीखो ले नरसंहार पर लांछन लगाते हुए कहा कि जो मरे सो मरे , हिंदी उनकी खराब नही थी मन खराब था ।

1984 के दंगे पर स्मृति ईरानी का कहा कि सैम पित्रदा मात्र एक कांग्रेस के प्रतिनिधी नही वह राहुल गांधी के गुरु है । हिंदुस्तान इस बात का गवाह है कि कांग्रेस के हाथ लहू लुहान है , वह एक बार फिर हिंदुस्तान और सिख समुदाय कल आहत करने का दुशाहस किया और इस मामले में राहुल गांधी ने चुप्पी साध रखा है।

क्योंकि वह गुरु के खिलाफ कुछ बोले नही सकते। 12 दिन बीत चुके है कांग्रेस के प्रतिनिधि ने यासीन मलिक को महिमा मंडित किया और वायु सेना के अधिकारियों को कश्मीर में मौत के घाट उतार राहुल गांधी क्यो अपने पार्टी के माध्यम से महिमा मंडित कर रहे है राहुल को इसका जबाब देना पड़ेगा ।

दिल्ली के शानदार प्रदर्शन की वजह रहे युवा खिलाड़ी

सैम पित्रोदा ने जो कहा राहुल गांधी के व्यक्तित्व और व्यक्तव्य का प्रमाण है वही प्रियंका गांधी द्वारा 56 इंच के सीने पर कहा कि जिसकी हिम्मत नही की बनारस आकर चुनाव लड़ ले पीठ पीछे तो कायर ही बोलता है।

LIVE TV