जब करे कोई ऑफिस में फ्लर्ट, तो ऐसे लगाएं अक्ल ठिकाने

l_stop-office-flirty-man-1460544942एजेंसी/फ्लर्ट करना कई पुरुषों की आदत होती है। अगर आपके पल्ले ऑफिस में कोई फ्लर्ट करने वाला पड़ जाए, तो उसके साथ करें कुछ ऐसा…

1- वह कोई ओछी हरकत करता है या फिर कुछ ऐसा बोलता है, जो मर्यादित नहीं है, तो एक बार में ही सबके सामने उसे फटकार दें। पहली बार में ऐसी चीजों का विरोध करना ठीक रहता है। सामने वाले की दुबारा ऐसा करने की हिम्मत नहीं पड़ती। इसके उलट एक बार कुछ गलत सुन लिया, तो उसकी फ्लर्ट करने की हिम्मत बढ़ जाती है। रोक पाना मुश्किल हो जाता है।

2- याद रखिए आप फीमेल होने के नाते कमजोर नहीं, बल्कि स्ट्रॉंग हैं। आप ऑफिस के किसी मेल सहकर्मी के आपको फ्लर्ट करने और गलत हरकतों का विरोध करती हैं, तो सब आपके ही पक्ष में होंगे। ये मत सोचिए कि लोग आपके बारे में क्या सोचेंगे। बल्कि चुप्पी साधे रहने से आपको गलत समझा जाएगा।

3- उससे दूरी बनाए रखें। उसे अवॉइड करें। जहां वह दिखे, वहां से चले जाइए। वह फिर भी फ्रैंडली होने की कोशिश करे या कमेंट करे, तो उसे वार्निंग दीजिए। इससे वह घबरा जाएगा।

4- अगर हद से ज्यादा वह आपको परेशान करे, तो उसकी शिकायत मैनेजमेंट से करने में न चूकें। आप अपना पक्ष साफ-साफ रखें। इससे आपको काफी राहत मिलेगी।

5- ऐसे शख्स को फेसबुक और वॉट्स एप पर ब्लॉक कर दें। उसकी किसी भी बात का रिप्लाई न करें, चाहे वह तारीफ करे, बुराई करे या फिर सॉरी बोले।

6- ऐसे फ्लर्टी मेल ऑफिस में किसी ने किसी बहाने से फीमेल को छूने की कोशिश करते हैं। अगर वह आपके साथ भी ऐसा करता है, तो दूसरी फीमेल से इस बारे में बात करें। हो सकता है उनमें से कुछ के साथ भी उसने ऐसा किया होगा, तो सभी को साथ लेकर उसे धमकाएं। यकीन मानिए इन टिप्स की मदद से ऑफिस के फ्लर्टी मेल से आपका पीछा छूट जाएगा।

LIVE TV