मध्‍यप्रदेश में हड़ताल पर गईं 100 नर्सें बर्खास्‍त

जबलपुरजबलपुर| जबलपुर के नेता जी सुभाषचंद्र बोस चिकित्सा महाविद्यालय में हड़ताल पर चल रही नर्सो में से 100 को अधिष्ठाता डॉ. रूपलेखा चौहान ने बर्खास्त कर दिया है। बर्खास्तगी का आदेश रविवार शाम जारी किया गया। डॉ. चौहान ने रविवार को 100 नर्सो को बर्खास्त करते हुए कहा है कि शेष नर्सों पर शासन की ओर से कार्रवाई की जाएगी।

जबलपुर के मेडिकल कॉलेज में गड़बड़ा गईं थी स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं

उल्लेखनीय है कि चिकित्सा महाविद्यालय के एक कर्मचारी को हटाए जाने की मांग को लेकर नर्सें आठ जून से हड़ताल पर हैं। नर्सों की हड़ताल के चलते चिकित्सा महाविद्यालय की स्वास्थ्य सेवाएं गड़बड़ा गई हैं।

सूत्रों का कहना है कि चिकित्सा महाविद्यालय प्रबंधन ने परिवीक्षा अवधि की सौ नर्सों को बर्खास्त किया है, जबकि नियमित तीन सौ नर्सों पर कार्रवाई का अधिकार प्रमुख सचिव और संचालक चिकित्सा शिक्षा को है।

चिकित्सा महाविद्यालय में लगभग चार सौ नर्सें कार्यरत हैं, और उनकी हड़ताल की वजह से ऑपरेशन नहीं हो पा रहे हैं और मरीजों को परेशान होना पड़ रहा है।

नर्सिंग एसोसिएशन की जिलाध्यक्ष हर्षा सोलंकी ने सोमवार को कहा कि महाविद्यालय प्रबंधन ने रविवार को बर्खास्तगी के आदेश जारी किए हैं, जो नियम विरुद्ध है, इसके खिलाफ उनका संगठन प्रदेशव्यापी आंदोलन की तैयारी में है।

LIVE TV