जनधन खातों से हर महीने 10000 रुपये निकासी

जनधन खातों के दुरुपयोगनई दिल्ली| जनधन खातों के दुरुपयोग की खबरों के बीच भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने इन खातों से प्रति माह 10,000 रुपये की रकम निकालने की सीमा निर्धारित कर दी है।

जनधन खातों के दुरुपयोग…

आरबीआई ने बुधवार को कहा, “जिन खाताधारकों के केवाईसी दस्तावेजों की पुष्टि हो चुकी होगी, उन्हें महीने में 10,000 रुपये तक निकालने की अनुमति होगी।

शाखा प्रबंधक जरूरी मामलों में 10,000 रुपये से ज्यादा निकालने की अनुमति दे सकेंगे, लेकिन उन्हें बैंक के रिकार्ड में संबंधित दस्तावेज रखने होंगे।”

बिना केवाईसी वाले खातों से 5,000 रुपये प्रति माह निकालने की सीमा निर्धारित की गई है।

इसमें कहा गया है, “यह कदम प्रधानमंत्री जनधन खाता रखनेवाले किसानों और ग्रामीणों को बेनामी संपत्ति लेनदेन और धनशोधन कानूनों से बचाने के लिए उठाया गया है।”

इससे पहले सरकार ने जनधन खाता रखने वालों को दूसरों का धन अपने खाते में जमा नहीं कराने की चेतावनी दी थी।

वित्त मंत्रालय ने जनधन खातों में अधिकतम 50,000 रुपये जमा कराने की सीमा निर्धारित की है।

LIVE TV