जयपुर में लाइव दिखाई गई बेहद खतरनाक सर्जरी

जटिल सर्जरीजयपुर। यहां के भगवान महावीर कैंसर चिकित्सालय द्वारा आयोजित ‘सिर एवं गर्दन कैंसर सम्मेलन’ के अंतिम दिन सर्जरी की कार्यशाला में जटिल सर्जरी को लाइव दिखाया गया। इसमें करीब 600 डॉक्टर शल्यक्रिया की नवीनतम तकनीक को लाइव देखकर लाभान्वित हुए। रविवार को हुई एक जटिल सर्जरी में देश के नामी डॉक्टरों ने भाग लिया।

गुजरात कैंसर रिसर्च सेंटर की डॉ. किरण कोठारी व डॉ. कौस्तुभ पटेल, बेंगलुरू के डॉ. मोनी इब्राहिम, मुंबई के के.ई.एम. अस्पताल की डॉ. ज्योति दावोलकर, डॉ. सतीश जैन और डॉ. सुनीत सोनी द्वारा कैंसर रोगियों की सर्जरी की गई। इनमें पैरोटिड ग्रंथि, गाल के कैंसर, जबड़े का कैंसर, थाइराइड कैंसर एवं जटिल स्किल बेस ऑपरेशन भी किए गए।

डॉ. पवन सिंघल ने शल्यक्रिया के दौरान चल रहे विभिन्न जटिल क्रियाओं एवं ऑपरेशन के दौरान आने वाली कठिनाइयों की चर्चा की।

डॉ. अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि इस कार्यशाला में युवा पीढ़ी एवं रेजीडेंट डॉक्टरों की विशेष रुचि रही। उन्होंने ऑपरेशन के दौरान कैंसर की गांठ को जड़ से निकाला और आसपास के मांस की पूरी सफाई की।

डॉ. ललित मोहन शर्मा ने बताया कि कैंसर सर्जरी से भी ज्यादा महत्वपूर्ण है, निकाले गए अंगों का प्लास्टिक सर्जरी द्वारा पुनर्निमाण।

उन्होंने लोगों से कैंसर के मुख्य कारक तंबाकू के नुकसान को समझाया एवं इसके व्यसन से बचने की अपील की। उन्होंने कहा कि तंबाकू सेवन बंद करने से कैंसर के 40 प्रतिशत मामलों में सीधी गिरावट आएगी और इससे होने वाले हार्ट अटैक में 30 प्रतिशत की गिरावट आएगी।

रेडियोथेरेपी की कार्यशाला में बेल्जियम से आए डॉ. विनसेट ग्रीगोरे मुख्य वक्ता रहे।

LIVE TV