जगराते के शेर को असली शेर समझ मच गया इलाके में हड़कंप, पुलिस ने कराया शांत !…

आपने बहुत सी कहानियां सुनी होंगी और ये वाली तो बहुत बेहतर ढ़ंग से याद होगी कि एक गांव में कुछ लोग रोज शेर आया शेर आया कहकर गांव में लोगों को डराते थे और जब लोग उनसे लड़ने के लिए इकट्ठे हो जाते थे तो उन्हें पता चलता था कि यह तो महज शरारत थी.

एक दिन सच में शेर आ गया और वो चिल्लाने लगे शेर आया शेर आया लेकिन कोई घर से बाहर नहीं निकला. ऐसा ही कुछ हुआ है पंजाब के बनूर में जहां एक ‘शेर’ को देख लोग दहशत में आ गए और पुलिस को बुला लिया.

दरअसल पंजाब के बनूर में एक जगह जगराता चल रहा था. जगराते वाली जगह से थोड़ी दूर एफसीआई गोदाम के पीछे सड़क पर कुछ लोगों ने एक शेर को बैठे देखा.

किसी ने उसकी तस्वीर खींच ली और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. तस्वीर तुरंत वायरल हो गई और पूरे इलाके में दहशत में आ गए.

 

तुर्किस्तान का ‘दरवाजा गांव’ जिसे लोग कहते हैं ‘नर्क का दरवाजा’ ! जानें ऐसा क्यों …

 

लोग वहां इस कदर डर गए कि उन्होंने अपने घरों के दरवाजे और खिड़कियां बंद कर ली  और छत पर चढ़ गए. लोगों ने तुंरत इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस की टीम वन विभाग के लोगों को लेकर फौरन मौके पर पहुंची.

जब पुलिस मौके पर पहुंची तब पता चला कि वो कोई शेर नहीं था बल्कि जगराते में शामिल एक पुतला था जो अपनी बारी आने के इंतजार में कार्यक्रम स्थल से थोड़ी दूर इंतजार कर रहा था.

लोगों को जब पुलिस की बात पर भरोसा हुआ तब जाकर उन्होंने राहत की सांस ली और घरों से बाहर निकले.

 

LIVE TV