जगद्गुरु शंकराचार्य नहीं जाएंगे अयोध्या, कर दी ये घोषणा

पुलवामा की घटना के बाद देश की बदली परिस्थितियों के मद्देनजर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने परमधर्म संसद 1008 की ओर से उद्घोषित अयोध्या श्रीराम जन्मभूमि रामाग्रह यात्रा और शिलान्यास का कार्यक्रम स्थगित कर दिया है। यह घोषणा शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने रविवार को काशी के श्रीविद्यामठ से यात्रा के संयोजक स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के माध्यम से जारी वक्तव्य के माध्यम से की।

 

 

शंकराचार्य शनिवार को बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल के आईसीयू से काशी के केदारघाट स्थित श्रीविद्यामठ चले आए थे। रामाग्रह यात्रा में सम्मिलित होने के लिए रविवार को प्रयाग रवाना होने वाले थे। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने बताया कि शंकराचार्य प्रयाग जाने के लिए प्रतिबद्ध थे।

पीएम मोदी ने बिहार को दिया 33,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का तोहफा

उनसे उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं होने का हवाला देकर यात्रा स्थगित करने या स्वरूप में बदलाव करने की प्रार्थना की जा रही थी लेकिन वे तैयार नहीं हो रहे थे। रविवार की सुबह उन्हें पुलवामा घटना और उसके बाद देश की परिस्थितियों की ओर ध्यान आकृष्ट कराया गया, तब वे शांत हो गए।

LIVE TV