छुपा कर चलाए जा रहे अवैध शराब के ठिकानों पर पुलिस ने मारा छापा, किया सब नष्ट !

रिपोर्ट – सतीश कुमार कश्यप

बाराबंकी : उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले की पुलिस इन दिनों काफी एक्शन में है | लगातार दबिश व छापेमारी करने में बाराबंकी पुलिस इन दिनों पीछे नहीं है |

इसी कड़ी में छापेमारी के दौरान एक बार फिर बाराबंकी में अवैध रूप से बनाई जा रही शराब के काले कारोबार का भंडाफोड़ किया है |

बाराबंकी जनपद की टिकैतनगर पुलिस ने घाघरा नदी के पार जाकर मांझा रायपुर व परसावल मे एक गन्ने के खेत में गुप्त रूप से चल रही अवैध देशी शराब की भठ्ठी बरामद की |

 

दुकान बंद कर घर वापस जा रही नाबालिग के साथ 2 ने किया रेप, पुलिस का रही जाँच !

 

बरामद भठ्ठियों को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया | छापेमारी के दौरान लगभग 30 कुंतल लहन मौके पर नष्ट किया गया | टिकैतनगर थाने की पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई को लेकर अवैध रूप से शराब का कारोबार करने वाले माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है |

बाराबंकी पुलिस द्वारा लगातार खुलासे किए जा रहे हैं | जिससे जनता में खुशी व अपराधियों और माफियों में खौफ का माहौल व्याप्त है |

प्रभारी निरीक्षक टिकैतनगर ने कहा, शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान अपने कोतवाली टिकैतनगर की फोर्स को एकत्र करके माझा क्षेत्र में जो की घाघरा क्षेत्र में पड़ता हैं वहां जाकर सूचना पर गन्ने के खेत मे दबिश डाली थी |

भारी मात्रा में शराब और लहन बरामद हुई थी इस लहन को वही पर नष्ट किया गया था जो की गन्ने के खेत मे अभियुक्त गढ़ थे वो मिल नही पाए लेकिन लगातार उनकी तलाश जारी हैं अभियान नियंत्रण शराब के विरुद्ध चलता रहेगा |

 

LIVE TV