छापे में तस्कर के यहाँ मिली दुर्लभ वस्तुएं, जानकर हैरान रह जाएंगे आप

Rare-Objects_5722e9cd653a8एजेंसी/ जयपुर : अंतर्राष्ट्रीय तस्कर अनुराग तिवारी के घर पर संयुक्त छापामारी कार्रवाई में दल को 100 करोड़ से भी अधिक मूल्य की अनेक दुर्लभ वस्तुएं मिली है. विरोधाभास यह कि जहाँ एक ओर ऐतिहासिक शस्त्र मिले हैं, वहीँ गीता और कुरआन जैसे शास्त्र भी मिले हैं. राजकीय रेलवे पुलिस(जीआरपी) और पुरातत्व विभाग मुम्बई की टीम ने गुरूवार को अंतर्राष्ट्रीय तस्कर अनुराग तिवारी के तिलक नगर आवास पर छापा मारा.

छापेमारी के दौरान वहां से ऐतिहासिक 40 खंजर, चार फीट की जिन्दा तोप, गुप्तियाँ बर्छियां और कटार बरामद की गई जिनके हत्थे अष्ट धातु,सोने और अन्य कीमती धातुओं के बने थे. हाथी दांत,वन्य जीव एवं अन्य अंग भी बरामद किए गए. छापे में दुर्लभ गीता और कुरआन भी मिली है.

उल्लेखनीय है कि अंतर्राष्ट्रीय तस्कर अनुराग तिवारी अफ़्रीकी गैंडे के सींग की तस्करी के मामले में फरार है. तिवारी द्वारा तीन साल पहले किराए पर लिए गये इस मकान को पुलिस ने फरवरी में सील कर दिया था. सभी चीजों की जब्ती कर जीआरपी ने जांच शुरू कर दी है.

LIVE TV