पैर छूकर सीने में उतार दी गोली, छात्र नेता हत्याकांड का सनसनीखेज वीडियो आया सामने

छात्र नेता की हत्यालखनऊ। गोरखपुर के पूर्व छात्र नेता की हत्या का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पूर्व छात्र नेता सौरभ पाण्डेय को पैर छूने के बाद एक हत्यारे ने उसके सीने में 315 बोर के तमंचे से गोली दाग दी और फरार हो गया। उसके बाद सौरभ का जिगरी दोस्त विक्की यादव ने उसका सीना गोलियों से छलनी किया। शुक्रवार को हत्याकांड का वीडियो सामने आने के बाद सनसनी फैल गई। पांच फरवरी की रात साढ़े दस बजे सिविल लाइंस एरिया में एसएसपी बंगले से महज कुछ दूरी पर छात्रनेता सौरभ पांडेय की हत्या का सनसनीखेज वीडियो शुक्रवार को मीडिया के सामने आया है।

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए इस वीडियो में हत्यारे साफ नज़र आ रहे हैं। साफ-साफ दिख रहा है कि हत्या से पहले करीब पांच मिनट तक सौरभ से हत्यारों की दोस्ताना माहौल में बातचीत हुई। यही नहीं सौरभ से मिलने आया पहला हत्यारा उससे गले मिला तो दूसरे ने पैर छूकर प्रणाम किया।

बातचीत के दौरान ही पैर छूकर प्रणाम करने वाला शख्स अपना हाथ पीछे ले जाकर तमंचा निकाला और सौरभ के सीने में सीधे एक गोली दाग दी है। बताया जा रहा है पहली गोली दागने वाला वैभव सिंह है। काम तमाम जान वह तुरंत भागता है और दूसरे शख्स से भी भागने का इशारा करता है। लेकिन दूसरा शख्स शायद सौरभ की जिंदगी खत्म करने का काम सुनिश्चित कर लेना चाहता था। उसने ताबड़तोड़ चार और गोलियां दागीं और भागकर दस कदम दूर बाक स्टार्ट कर इंतजार कर रहे साथियों के पास पहुंच गया। यह दूसरा शख्स सौरभ का जिगरी दोस्त विक्की बताया जा रहा है।

गोली मारने के बाद हत्यारे बड़ी आसानी से दो बाइकों पर पीछे बैठकर भाग निकले। इस सनसनीखेज वीडियो में पहली गोली दागने वाले शख्स का नाम वैभव सिंह और चार गोलियां दागकर भागे शख्स को विक्की यादव बताया जा रहा है।

उत्तर प्रदेश जल निगम कर्मचारी महासंघ ने निगम कर्मचारी यमुना प्रसाद पांडेय के पुत्र सौरभ पांडेय की हत्या पर आक्रोश जताया है। महासंघ के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को बैठक कर अभियुक्तों की अब तक गिरफ्तारी नहीं होने पर गहरा असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस की सुस्ती से अपराधी अब तक पकड़े नहीं जा सके। निगम के अधिशाषी अभियंता कार्यालय परिसर में हुई बैठक को केंद्रीय सह संगठन मंत्री कृष्ण शेखर श्रीवास्तव, मधुसूदन शुक्ल, रंजन कुमार श्रीवास्तव, धर्मप्रकाश माहेश्वरी, मुन्नी राय, सुदीप नायक और चंद्र प्रकाश शर्मा ने संबोधित किया।

छात्र नेता सौरभ का वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें-     छात्र नेता हत्याकांड 

LIVE TV