सीएम ने ढाई सौ मेधावियों को दिए लैपटॉप, कहा-दुनिया से जुड़ो

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को ‘विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस’ पर 10वीं और 12वीं के 255 मेधावी छात्र-छात्राओं को लैपटॉप बांटे। इस दौरान सीएम अखिलेश ने सरकार की तमाम लाभकारी योजनाओं को गिनाया। लोकभवन में बच्चों और उनके अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि हमने सबसे ज्यादा लैपटॉप प्रदेश भर में बांटे हैं। समाजवादियों ने हजरतगंज में फ्री वाईफाई भी दिया है। सीएम ने कहा कि अब आप लोग दुनिया से जुड़ गए हैं, आगे बढ़ो और दुनिया से जुड़ो।

laptop

लैपटॉप वितरण का कार्यक्रम मुख्यमंत्री ऑफिस लोक भवन में आयोजित किया गया था। लैपटॉप वितरण का फैसला शिक्षा सत्र 2016-17 में मेधावी छात्रों के प्रोत्साहन के लिए लिया गया था। लैपटॉप की कीमत तकरीबन 40 हजार रुपये है। वहीं लैपटाप पाकर मेधावियों के चेहरे खिल उठे।

दूसरी ओर, कार्यक्रम स्‍थल पर अव्‍यवस्‍थाओं का बोला-बाला रहा, लैपटाप लेने आये मेधावियों के संरक्षकों को बाहर बैठने तक के इंतजाम नहीं थे। सारा समय उन्‍हें खड़े रहकर इंतजार करना पड़ा। इस बात को लेकर जब परिजनों ने हंगामा किया, तो बाद में उन्‍हें अंदर जानें की अनुमति पुलिस ने दी।

LIVE TV