स्कूल में बच्चों से पूछे ऐसे सवाल, मां बाप को भी आ गयी शर्म

छात्रों से यौन उत्पीड़नपेंसिलवेनिया। बच्चों के होमवर्क या क्लास में मैथ्स से जुड़े सवालों के बारे में तो आपने सुना भी होगा और देखा भी लेकिन अमेरिका के एक स्कूल में चौंकाने वाली घटना सामने आयी है यहां गणित के छात्रों से यौन उत्पीड़न से जुड़ा सवाल पूछा गया है।

अमरीका के पेन्सिलवेनिया में स्थित एक स्कूल में बच्चों से सवाल पूछा गया कि ‘एंजेलो का आठ साल की उम्र में किसने यौन उत्पीड़न किया जिससे कि उनके कैरियर की दिशा बदल गई और वो लिखने के लिए प्रेरित हुई।’ छात्रों को एलजब्रा के फॉर्मूले का इस्तेमाल करके इस सवाल को हल करने का असाइनमेंट दिया गया था।

होमवर्क में बच्चों से इसी तरह का एक और सवाल पूछा गया है जो गणित के असाइनमेंट से अलग है। इस सवाल में एक ऐसी महिला का जिक्र किया गया है जो अपने बेटे को पालने के लिए वेश्यावृति और इसी तरह के काम करती है।

ये सभी सवाल मशहूर अमरीकी लेखिका माया एंजेलो की ज़िंदगी पर आधारित हैं। वहीं स्कूल में दिये गये ऐसे असाइनमेंट पर बच्चों के माता पिता ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि इन सवालों का गणित से कैसा संबंध है। बच्चों को ऐसे सवाल नहीं देने चाहिये।

LIVE TV