छात्राओं से छेड़छाड़ करने वाले शोहदों की अब खैर नहीं! पुलिस ने उठाया ये कदम

REPORT BY = VINEET KUMAR TIWARI

हमीरपुर:- यूपी के हमीरपुर जिले महिला अपराधों को रोकने में नाकाम रही पुलिस ने अनोखी पहल करते हुये स्कूली छात्राओं को शोहदों और मजनुओं से बचाने और मजनुओं की गोपनीय सूचना देने के लिये हर कालेज में एक पिंक पेटी लगाने की योजना बनाई है । इस पेटी में छात्रायें शोहदों की जानकारी लिख कर डाल सकेगी और उसे गोपनीय रखा जाएगा ।

पुलिस की लाख कोशिश के बाद भी छात्राओं के साथ होने वाली छेड़ छाड़ रोकने में कामयाब नही हो सके तो एस पी हमीरपुर ने अपनी तरफ़ से अनोखी पहल करते हुये हर कालेज में पिंक पेटी लगाने का फैसला लिया है । इस पेटी में डाली गई सूचनाये गोपनीय रखी जाएंगी और इन पिंक पेटियों को हर दिन खोला कर उसकी गोपनीय सूचनाओ पर प्रभावी कार्यवाही की जाएगी ।

वहीं पुलिस द्वारा एक अनोखी पहल की शुरुआत को स्कूली छात्राओं ने अच्छा कदम बताया है ,एसपी की माने तो वो इस तरह का एक छोटा सा प्रयोग कर छत्राओं के साथ छेड़छाड़ को रोकना चाहते है ,और जो शिकायते मिलेंगी उन पर हर हाल में कारवाही भी सुनिशित की जाएगी !

शॉपिंग मॉल में महिला कर्मचारी से छेड़छाड़ करने वाला अरोपी गिरफ्तार

देश मे जारी छात्राओं के साथ छेड़छाड़ , बलात्कार और हैवानियत की वारदातों के देखते हुये हमीरपुर ज़िले की पुलिस की पिंक पेटी योजना छात्राओं से होने वाले अपराधों पर रोक लगाने में कितनी सहायक होगी यह तो वक्त ही बतायेगा । पर इससे छात्राये बिना डर के मजनुओं की शिकायत कर उनको सलाखों के पीछे पहुंचा सकेगी

LIVE TV