छत्तीसगढ़: जल जीवन मिशन में लाखों खर्च के बाद भी नलों में नहीं आ रहा पानी

*अमर सदाना
छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल के द्वारा विशेष पहल कर घर घर शुद्ध जल उपलब्ध कराने के लिए जल जीवन मिशन का शुरुआत की गई। करोड़ो रुपए की लागत से यह योजना शुरू की गई है। हालांकि करोड़ो रु खर्च किए जाने के बावजूद भी घर तक पानी पहुंच नहीं पा रहा है। नलों में देखा जाए तो सूखा पड़ा हुआ है।

आपको बता दे की यह लापरवाही ठेकेदारो द्वारा की जा रही है। नल जल कनेक्शन के लिए टेंडर किए गए हैं जिसमें ठेकेदार द्वारा नल कनेक्शन दिया जा रहा है। लेकिन यहां पूरी तरह से लापरवाही देखने को मिल रही है। ठेकेदार घर में कनेक्शन ना दे कर किसी भी जगह पर कनेक्शन उपलब्ध करावा रहे हैं। कहीं कोठार पर तो कहीं बाड़ी पर, जिसकी खामियाजा घर में रहने वाले को भुगतना पड़ रहा है। वहीं जिस कनेक्शन में फार्मा तैयार किया जा रहा हैं वहां मापदंड का कोई ख्याल नहीं रखा जा रहा है। जहां 5 फीट लंबाई चौड़ाई बनना है वहां पर केवल 3 फीट बना कर छोड़ दिया जा रहा है। साथ ही गुणवत्ता विहीन सामग्री का उपयोग कर निर्माण किए हुए हैं।

ज्ञात हो कि एक कनेक्शन के लिए ₹6996 प्रति कनेक्शन के लिए आया है। लेकिन ठेकेदार की मनमानी के चलते या केवल कागजों में सीमित रह गए हैं। साथ ही ठेकेदार के द्वारा पुराने कनेक्शन में नया कनेक्शन डालकर राशि आहरण करने की काम बड़े जोरों पर चल रहा है। ठेकेदार की लापरवाही के चलते मुख्यमंत्री की सराहनीय योजना नल जल योजना में प्रश्नचिह्न लगाते देखी जा सकती है।

LIVE TV