छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सली हमला, 11 जवान शहीद

नक्सली हमलारायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में नक्सलियों ने सोमवार को बड़ा हमला किया। नक्‍सलियों ने पुलिस दल पर हमला कर दिया। इसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 11 जवान शहीद हो गए,  जबकि 7 जवान घायल हो गए।

हमला दोपहर करीब 12.30 बजे हुआ जब सीआरपीएफ की एक यूनिट पेट्रोलिंग कर रही थी। घायल जवानों को हेलिकॉप्टर से इलाज के लिए हॉस्पिटल लाया गया है।

राज्य के नक्सल मामलों के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने बताया कि सुकमा जिले के चिंतागुफा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुरकापाल के करीब नक्सलियों ने पुलिस दल पर हमला किया। इस हमले में सीआरपीएफ की 74वीं बटालियन के सात जवान घायल हो गए जिसमें निरीक्षक स्तर का एक अधिकारी भी शामिल है।

अवस्थी ने बताया कि चिंतागुफा थाना क्षेत्र में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और जिला बल के संयुक्त दल को गश्त के लिए रवाना किया गया था। दल जब बुरकापाल क्षेत्र में था तब नक्सलियों ने दल पर गोलीबारी कर दी। इसके बाद पुलिस दल ने भी जवाबी कार्रवाई की।

उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस दल रवाना किया गया और घायल जवानों को बाहर निकालने की कार्रवाई की गई। एक अधिकारी ने बताया कि घायलों के निकालने के लिए एक हेलीकाप्टर भी घटनास्थल के लिए भेजा गया है। अवस्थी ने बताया कि घायल जवानों को बेहतर ईलाज के लिए रायपुर भेजा जा रहा है।

LIVE TV