चोरी हुए या खोए हुए फोन से अगर सिम निकाल भी दें, तब भी कर सकेंगे फ़ोन को ट्रैक ! सरकार कर रही काम…

मोबाइल फोन चोरी होना एक बड़ी समस्या है. स्मार्टफोन्स में आपका डेटा भी होता है. चोरी होने के बाद फिलहाल आपके पास कुछ ऑप्शन्स होते हैं जिन्हें यूज करके या तो आप डेटा डिलीट करते हैं या फोन वापस पाने की कोशिश करते हैं.

इनमें FIR भी शामिल है. लेकिन ज्यादातर मामले में एक बार चोरी होने के बाद फोन मिलना लगभग नामुमकिन होता है.

सरकार एक नई टेक्नॉलजी लॉन्च करने की तैयारी में है जो चोरी हुए मोबाइल फोन को ट्रैक करने का काम करेगी. यह ट्रैकिंग IMEI नंबर पर आधारित होगी.

यानी अगर चोरी करने वाले ने आपके स्मार्टफोन से सिम निकाला है फिर भी इसे ट्रैक किया जा सकेगा और इसकी सर्विस ब्लॉक की जा सकेगी.

सेंटर फॉर डेवेलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स (C-DoT) को इस टेक्नॉलजी को डेवेलप करने का जिम्मा दिया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक C-DoT इसे अगस्त में लॉन्च करने को तैयार है.

 

वर्ल्ड कप का ऐसा रोमांच, 25 हजार किलोमीटर कार चलाकर लंदन जा पहुंची फैमिली ! देखें…

 

पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक C-DoT के अधिकारी ने कहा है, ‘C-DoT इस टेक्नॉलजी के साथ तैयार है. पार्लियामेंट सेशन के बाद टेलीकॉम डिपार्टमेंट मंत्री से बात करेगा. यह अगले महीने लॉन्च हो सकता है’

गौरतलब है कि डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम ने मोबाइल फोन ट्रैकिंग प्रोजेक्ट के लिए DoT को चुना है. इस प्रोजेक्ट को सेंट्रल इक्विप्मेंट आइडेंटिटी रैजिस्टर यानी (CEIR) कहा जा रहा है. इस पर काम जुलाई 2017 से चल रहा है.

देश में CEIR के सेटअप के लिए सरकार ने 15 करोड़ रुपये की राशी देने का प्रोपोजल दिया है जिससे मोबाइल फोन चोरी पर लगाम लगाया जा सके.

CEIR सिस्टम के तहत चोरी किए गए मोबाइल फोन की सभी सर्विस ब्लॉक कर दी जाएंगी. अगर चोरी किए गए मोबाइल फोन से सिम कार्ड निकालकर किसी दूसरे नेटवर्क का सिम लगाया जाता है फिर भी यह टेक्नॉलजी काम करेगी और उस मोबाइल फोन की सभी सर्विस को ब्लॉक किया जा सकेगा.

आपको बता दें कि मोबाइल फोन ट्रैकिंग वाली ये सर्विस के जरिए सरकारी एजेंसियां Lawful Interception भी कर सकेंगी. यानी कंज्यूमर हित में जरूरत पड़ने पर फोन इंटरसेप्ट भी किए जा सकते हैं.  इसका पायलट प्रोजेक्ट महाराष्ट्र में हुआ है.

यह टेक्नॉलजी के सभी मोबाइल ऑपरेटर्स के IMEI डेटाबेस को कनेक्ट करेगी. कुल मिला कर यह सभी नेटवर्क ऑपरेटर्स के लिए सेंट्रल सिस्टम के तौर पर काम करेगा.

ऐसे में मोबाइल ऑपरेटर्स ब्लैकलिस्टेड IMEI वाले मोबाइल फोन को ब्लॉक कर सकेंगे ताकि वो स्मार्टफोन किसी भी नेटवर्क के साथ काम न करे.

 

LIVE TV