चैम्पियंस ट्रॉफी: फाइनल से पहले सामने आया पाकिस्तान का ‘विराट’ गेम

चैम्पियंस ट्रॉफीलंदन: ओवल के मैदान में चैम्पियंस ट्रॉफी का रविवार को धमाकेदार फाइनल मैच खेला जाना है. ये मैच भारत और पाकिस्तान के बीच होगा. दोनों टीमें फाइनल मैच में ख़िताब जीतने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं. इसके लिए पाकिस्तान की टीम ने मैदान के बाहर खेल खेलना भी शुरू कर दिया है.
जब भी ये दोनों टीमें आपस में क्रिकेट के मैदान में भिड़ती है तो मैच के पहले भी एक मैच चालू हो जाता है. इस बार पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने मैदान के बाहर विराट को बाउंसर फेंका है. वहीं, पाकिस्तानी बोलिंग कोच ने भी बयान देकर भारत पर दबाव बनाने की कोशिश की है.
आमिर ने इस बार फाइनल मैच के लिए भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को अपने निशाने पर रखा है. आमिर ने कहा है ,भारतीय टीम अपने कप्तान विराट कोहली पर पूरी तरह से निर्भर करती है. उन्होंने कहा है कि विराट भी वहुत दबाव में होगा. उसकी कप्तानी में किसी बड़े टूर्नमेंट का यह पहला फाइनल मैच है.
ऐसे में इसमें कोई संदेह नहीं कि उसका विकेट हमारे लिए अडवांटेज होगा. पाकिस्तान के बोलिंग कोच अजहर महमूद ने कहा, हमारे पास इतिहास बदलने का मौका है. हमारे पास खोने के लिए कुछ भी नहीं है भारत चैम्पियंस ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन रहा है, लेकिन इस बार फाइनल मैच में हमारी ही जीत होगी. यही वह मौका है, जब हम खुद पर लगे ठप्पे को बदल सकते हैं.
LIVE TV