जानिए कब से शुरू होंगी चैत्र नवरात्रि, कलश स्‍थापना का शुभ मुहूर्त…

माता के भक्‍तों को नवरात्रि का खास इंतजार रहता है. भक्‍त, मां की पूजा में 9 दिन लीन रहते हैं.

चैत्र नवरात्रि

Chaitra navratri 2019
चैत्र नवरात्रि इस बार 6 अप्रैल, शनिवार से आरंभ होंगी. इस बार पूरे 9 दिन का पर्व मनेगा. अष्‍टमी 13 अप्रैल को है.

कलश स्‍थापना मुहूर्त
चैत्र नवरात्रि में कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त 6 अप्रैल को है. इस दिन रेवती नक्षत्र है. सुबह 06:09 बजे से 10:21 बजे तक कलश स्थापना का श्रेष्ठ मुहुर्त है.

गुड़ खाने से बढ़ता है खून और होते हैं ये बेमिसाल फायदे…

जानें किस दिन होगी किस देवी की पूजा

6 अप्रैल: मां शैलपुत्री पूजा, मां ब्रह्मचारिणी पूजा

7 अप्रैल: मां चंद्रघंटा पूजा

8 अप्रैल: मां कुष्मांडा पूजा

9 अप्रैल: मां स्कंदमाता पूजा

10 अप्रैल: पंचमी तिथि सरस्वती आह्वाहन

11 अप्रैल: मां कात्यायनी पूजा

12 अप्रैल: मां कालरात्रि पूजा

13 अप्रैल: महागौरी पूजा

14 अप्रैल: सिद्धि दात्री माता

LIVE TV