… तो चार जून को होने वाली है भारत-पाकिस्तान की टक्कर

चैंपियंस ट्रॉफीनई दिल्‍ली। भारत-पाकिस्‍तान के बीच क्रिकेट मैच देखने के शौकीन लोगों के लिए खुशी की खबर है। अगले साल चार जून को दोनों टीमें आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में एक दूसरे के खिलाफ खेलती नजर आने वाली हैं। इंग्‍लैंड में होने वाले इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों को एक ही ग्रुप में रखा गया है।

चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में बांग्‍लादेश की वापसी

ये टूर्नामेंट अगले साल एक से 18 जून तक आयोजित किया जाएगा। सब मैच कार्डिफ के कार्डिफ वेल्स स्टेडियम और लंदन के द ओवल में भी खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट के लिये 30 सितंबर 2015 तक शीर्ष पर रहने वाली आठ टीमों ने क्वालीफाई किया है, जिसमें विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया शीर्ष पर रही। टीम ग्रुप ए में शीर्ष पर है जिसमें चौथी वरीयता प्राप्त न्यूजीलैंड, छठी वरीय इंग्लैंड और सातवीं वरीय बांग्लादेश की टीम भी शामिल हैं। बांग्लादेश की टीम 2006 के बाद पहली बार इस प्रतियोगिता में वापसी कर रही है।

भारत-पाक भिड़ंत से पहले ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड एजबेस्टन में विश्व कप 2015 फाइनल की तरह एक दूसरे से भिड़ेंगी। टूर्नामेंट की मेजबान और 2004 एवं 2013 के फाइनल में पहुंचने वाली इंग्लैंड की टीम ओवल में टूर्नामेंट के शुरूआती मैच में बांग्लादेश से भिड़ेगी। इसी स्टेडियम में पूर्व चैम्पियन श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका की टीम भी आमने-सामने होंगी।

टूर्नामेंट का कार्यक्रम इस प्रकार है।

एक जून : इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश, द ओवल

दो जून : ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड, एजबेस्टन

तीन जून : श्रीलंका बनाम दक्षिण अफ्रीका, द ओवल

चार जून : भारत बनाम पाकिस्तान, एजबेस्टन

पांच जून : ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश, द ओवल (दिन रात्रि)

छह जून : इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड, कार्डिफ

सात जून : पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका, एजबेस्टन (दिन रात्रि)

आठ जून : भारत बनाम श्रीलंका, द ओवल

नौ जून : न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश, कार्डिफ

10 जून : इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, एजबेस्टन

11 जून : भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, द ओवल

12 जून : श्रीलंका बनाम पाकिस्तान, कार्डिफ

14 जून : पहला सेमीफाइनल : ए 1 बनाम बी 2 :, कार्डिफ

15 जून : दूसरा सेमीफाइनल : ए 2 बनाम बी 1 :, एजबेस्टन

18 जून : फाइनल, द ओवल

19 जून : रिजर्व डे।

LIVE TV