दादी नानी के घरेलू नुस्खे : झुरियों को करें बाय-बाय, हर दिन दिखें जवान

झुर्रियां आना बुढ़ापे की दस्तक होती है। त्वचा में मौजूद कोलाजेन उम्र बढ़ने के साथ कम होने लगता है। परिणाम स्वरुप चेहरे पर झुर्रियां नज़र आती हैं। हालांकि झुर्रियां आना बायोलॉजिकल प्रोसेस है। लेकिन त्वचा की सही देखभाल न होने पर समय से पहले ही झुर्रियां नज़र आने लगती हैं। झुर्रियों से निपटने के लिए मार्किट में कई प्रकार की दवाइयाँ और क्रीमें उपलब्ध रहती है। लेकिन अगर वें आपको सूट ना करें और उनका रिएक्शन हो जाए तो?चेहरे पर झुर्रियां

क्योंकि हर किसी की त्वचा अलग होती है। दवाइयों और क्रीमों पर पैसे खर्च करने से बेहतर होगा आप आयुर्वेद द्वारा बताये गए घरेलू नुस्खों पर जोर दे। आज हम आपका परिचय उन घरेलू नुस्खों से करवाते है जिनसे स्त्री हो या पुरुष दोनों चाहें उनकी त्वचा जेसी भी हो झुर्रियां से छुटकारा पा सकतीं है।

  • त्वचा की झुर्रिया मिटाने के लिए आधा गिलास गाजर का रस रोज शाम 4 बजे 2 – 3 सप्ताह तक पिए। फायदा जरूर होगा।
  • एक छोटा चम्मच दही तथा एक बड़ा चम्मच मुली का रस मिलाकर, लोशन बनाकर रुई से चेहरे पर लगाने से कील, मुंहासे एवं झुर्रिया सदा के लिए मिट जाती है।
  • सेब, संतरा, केला, तथा अमरुद को पीसकर फल-मिश्रण तैयार कर लें। इस मिश्रण में दही और पिसी हुई हल्दी ऊपर से डालकर मिला लें। इसके बाद इससे तुलसी का रस एक चम्मच और शहद की चार बूंदे डालकर इससे बनाये गये लेप को सुबह-शाम 4 सप्ताह तक चेहरे पर लगायें।

इन उपायों को दी विधि के अनुसार करने पर झुर्रियां और मुँहासे जड़ से नष्ट हो जाते है। जिससे आप अपनी खोई हुई सुन्दरता को वापस पाकर बुढ़ापे में भी जवानों जेसे दिख सकते है।

LIVE TV