चेतावनी जारी ! अगस्त में कोरोना की तीसरी लहर देगी दस्तक

भारत में कोरोना की तीसरी लहर का डर सभी को सता रहा है। इसी बीच खबर आई है कि इसी महीने कोरोना की तीसरी लहर दस्तक दे सकती है। यह जानकारी विशेषज्ञों द्वारा दी गई है। जिसमें कहा गया है कि कोरोना की तीसरी लहर अगस्त के महीने में दस्तक दे सकती है। विशेषज्ञों का कहना है कि अगर तीसरी लहर आती है तो प्रतिदिन एक लाख कोरोना के मामले आएंगे। वहीं, अगस्त के महीने में शुरू होने वाली तीसरी लहर अक्तूबर में अपने चरम पर जा सकती है।

Coronavirus News Highlights: Prepare for 4-5 lakh cases per day in 3rd wave,  Covid group tells govt; Mumbai reports 362 new cases - The Financial Express

हालांकि, तीसरी लहर दूसरी लहर के मुकाबले ज्यादा खतरनाक नहीं होगी, विशेषज्ञों ने बताया कि दूसरी लहर में देश में हर रोज 4 लाख नए मामले देखने को मिले थे, लेकिन अब डरावनी तस्वीर नहीं दिखेगी। कोरोना की स्थित के बारे में अनुमान लगाने वाले विशेषज्ञों का आकलन एक गणितीय मॉडल पर आधारित था। मई में आईआईटी हैदराबाद के प्रोफेसर विद्यासागर ने कहा कि भारत के कोरोना वायरस का प्रकोप आने वाले दिनों में गणितीय मॉडल के आधार पर चरम पर हो सकता है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले एक दिन में पांच राज्यों से 80.36 फीसदी नए कोरोना केस सामने आए हैं, जिसमें अकेले केरल से 49.3 फीसदी केस हैं। वहीं मौत को लेकर बात करें तो सर्वाधिक महाराष्ट्र में 225 मरीजों ने बीते शनिवार को दम तोड़ दिया। केरल में 80 मरीजों की जान गई। फिलहाल जिन 10 राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं उनमें केरल, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, ओडिशा, असम, मिजोरम, मेघालय, आंध्र प्रदेश और मणिपुर शामिल हैं।

LIVE TV