यूपी : 250 ग्राम स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार

चेकिंग के दौरान

हरदोई| उत्तर प्रदेश के हरदोई में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए गए एक अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को रोका और तलाशी में उसके पास से 250 ग्राम स्मैक बरामद की गई, जिसकी कीमत करीब ढाई लाख रुपये बताई गई है। शहर कोतवाल सुजीत कुमार दूबे ने कहा कि पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार सिंह के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) बलरामाचारी दुबे व अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) नित्यानंद राय की निगरानी में व समस्त क्षेत्राधिकारियों के नेतृत्व में जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में अवैध स्मैक की तस्करी रोकने हेतु एक सघन अभियान चलाया गया था, जिसमें उनके साथ अपराध शाखा की संयुक्त टीम बना कर बावन चुंगी पर अवैध वाहन एवं संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की गई।

चेकिंग के दौरान स्मैक बरामद 

दूबे ने कहा कि चेकिंग के दौरान पुलिस को बावन की तरफ से एक व्यक्ति बाइक से आता दिखा, जिसे रोका गया। इसके बाद उस व्यक्ति ने भागने की कोशिश की। संदिग्ध प्रतीत होने पर उस व्यक्ति को पकड़ा गया। अनूप कुमार द्विवेदी नामक इस युवक के पास से 250 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई।

इस दौरान उपनिरीक्षक राजकुमार यादव, मोहम्मद कय्यूम, महेंद्र प्रताप सिंह, सिपाही रवीदत्त गोस्वामी, धर्मपाल गुफरान, खां होरीलाल, करुणेंद्र सिंह टीम में मौजूद थे।

LIVE TV