चुनाव में फोटो खिंचवाने वाले नेता महामारी में अपनी जिम्मेदारियों से पलड़ा झाड़ रहे हैं : अभिषेक बनर्जी

तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने बीते दिन विपक्ष पर प्रहार करते हुए बड़ा बयान जारी किया। उन्होंने आरोप लगाते हुए खुले शब्दों में कहा कि चुनाव के दौरान गरीबों के घर जाने वाले भारतीय जनता पार्ची के नेता आज अपनी जिम्मेदारियों को भूल चुके हैं। इसी के साथ उन्होंने कहा कि जो नेता चुनाव के दौरान बढ़-चढ़कर जनता का साथ देने का वादा कर रहे थे आज वो ना जाने कहां विलुप्त हो गए हैं। अभिषेक ने कहा कि आपदा में जब देश को इन नेताओं की जरूरत है तब वह कहीं दिखा नहीं दे रहे हैं। गौरतलब है कि बीते सोमवार को बंगाल में बिजली गिरने से कई लोगों की जान चली गई। जिनके परिजनों से अभिषेक ने खुद जाकर मुलाकात की।

मृतकों के परिजनों से मुलाकात के बाद टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने भाजपा पर हमलावर अंदज में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मृतकों के परिजन की वित्तीय मदद की घोषणा की है, लेकिन तृणमूल सरकार ने मृतकों के परिजन को पहले ही वित्तीय मदद मुहैया करा दी है। ना ही सिर्फ पीएम मोदी बल्कि उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा को भी आडे हाथो लिया। इन दोंनों नेताओं को लेकर अभिषेक बनर्जी ने कहा कि, “जिन लोगों ने चुनाव के दौरान गरीबों के घरों में केले के पत्तों पर भोजन किया और तस्वीरें खिंचवाई, वे अब कहीं भी दिखाई नहीं दे रहे। जबकि हमारी नेता ममता बनर्जी और उनके कार्यकर्ता हर हालात में लोगों की मदद के लिए हमेशा पहुंचते हैं।”

LIVE TV