चुनाव ड्यूटी के दौरान पीठासीन अधिकारी की हार्ट अटैक से हुई मौत, फैली सनसनी !

लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में मध्य प्रदेश में रविवार को हो रहे मतदान में ड्यूटी पर तैनात एक पीठासीन अधिकारी की मौत हो गई. साथ ही एक अन्य कर्मचारी की भी मौत हृदयगति रुक जाने की वजह से हो गई.

मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी वी एल कांता राव ने बताया कि रविवार को हो रहे सातवें चरण के मतदान के लिए तैनात दो कर्मचारियों की मौत हो गई.

संसदीय क्षेत्र देवास के अंतर्गत शाजापुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र 262 के पीठासीन अधिकारी अनिल नेमा की भी शनिवार रात मतदान केन्द्र पर दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई.

मध्य प्रदेश के देवास में सातवें और आखिरी चरण की वोटिंग के तहत वोट डाले जा रहे हैं. 2019 के आम चुनाव में देवास संसदीय सीट से चुनाव लड़ रहे प्रमुख उम्मीदवारों में कांग्रेस के प्रह्लाद सिंह टिपानिया और भारतीय जनता पार्टी की ओर से महेंद्र सिंह सोलंकी चुनाव लड़ रहे हैं. यह सीट अनुसूचित जाति के उम्मीदवार के लिए आरक्षित है.

मिला अधिकार: सिर से जुड़ी पटना की दो बहनों ने किया अलग-अलग मतदान !

वहीं संसदीय क्षेत्र धार के अंतर्गत कुक्षी विधानसभा क्षेत्र में भी मतदान केन्द्र 170-जलवट में बीएलओ गारू सिंह चोगड़ की मौत हो गई. रविवार सुबह उन्हें दिल का दौरा पड़ा था. उनकी ड्यूटी रविवार को मतदान केन्द्र की व्यवस्थाओं को लेकर लगाई गई थी.

धार संसदीय सीट पर 2019 के आम चुनाव में कांग्रेस के दिनेश गिरवाल और भारतीय जनता पार्टी के छत्तर सिंह दरबार चुनाव लड़ रहे हैं.

मध्यप्रदेश की आठ लोकसभा सीटों देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन एवं खण्डवा के लिए रविवार(19 मई) को सुबह सुबह सात बजे से वोटिंग हो रही है.

बता दें इससे पहले उत्तर प्रदेश के गोरखपुर संसदीय क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात एक पीठासीन अधिकारी की रविवार मौत हो गई है. पीठासीन अधिकार की तैनाती पिपराइच थाना इलाके में हुई थी. अधिकारी का नाम राजाराम है. उन्हें अस्थमा की शिकायत थी.

 

LIVE TV