चुनाव: चौथे चरण में देश के 9 राज्यों की 71 सीटों पर 29 अप्रैल को होगा भाग्य तय !

तीसरे चरण के चुनाव के साथ कुल 14 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो चुकी है. लेकिन अब मुकाबला चौथे चरण का है, जिसमें 943 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है. इस चौथे चरण में सबसे कम 71 सीटों पर वोटिंग होनी है.

खास बात ये है कि इस चरण में पिछले चरण के मुकाबले सबसे ज्यादा दागी और करोड़पति उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. 29 अप्रैल को होने वाले चुनाव में 27 फीसदी प्रत्याशी दागी और 33 फीसदी प्रत्याशी करोड़पति हैं.

आपराधिक छवि और करोड़पति प्रत्याशियों की औसत संख्या पिछले तीनों फेज से ज्यादा है. पिछले तीन फेज में दागी और करोड़पति कांग्रेस में ज्यादा थे. बता दें, भाजपा के 35 फीसदी प्रत्याशियों पर दागी और अपराधिक जैसे गंभीर मामले हैं.

इनमें कुल प्रत्याशी 57 है और 25 उम्मीदवार दागी है. तो वहीं कांग्रेस पार्टी की बात करें तो 16 फीसदी प्रत्याशी ऐसे हैं जिनके ऊपर दागी होने के साथ-साथ कई गंभीर आपराधिक मामले शामिल हैं. कांग्रेस में करीब 57 प्रत्याशी पर गंभीर आरोप है और करीब 18 प्रत्याशी दागी है.

4 करोड़ में मोदी का सूट खरीदने वाले के साथ हुई 1 करोड़ की ठगी !

चौथे फेज में कुल 210 प्रत्याशी दागी हैं .जिन्में सें 23 फीसदी यानी 210 प्रत्याशी पर मुकदमे दर्ज हैं. इनमें से 17 फीसदी यानी 158 प्रत्याशी पर गंभीर अपराधिक केस हैं. 33 फीसदी यानी 306 प्रत्याशी करोड़पति हैं. कुल 943 प्रत्याशियों की औसत संपति 4.53 करोड़ रुपए है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ सबसे अमीर उम्मीदवार हैं.

इस चरण में करीब 21 प्रत्याशी ऐसी है जो महिला हैं और उनपर भी कई अत्याचार के आरोप है. इनमें से 5 प्रत्याशियों पर हत्या के केस भी दर्ज हैं.

24 प्रत्याशियों पर हत्या के प्रयास के केस हैं. 4 प्रत्याशियों पर अपहरण के केस है. हर फेज में 1 फीसदी महिला प्रत्याशी बढ़ रहीं हैं. पहले फेज में 7 फीसदी महिला थी तो दूसरे फेज में 8 फीसदी तीसरे फेज में 9 फीसदी और चौथे में 10 फीसदी महिलाएं हैं.

मुख्य रुप से यह मुकाबला भाजपा की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के खिलाफ अलग-अलग राज्यें में कांग्रेस, लेफ्ट और क्षेत्रीय पार्टियों के बीच मुख्य मुकाबला होगा. भाजपा ने जहां नए सहयोगी दलों को साथ लिया है, तो वहीं कई पुराने दल उसका साथ अभी भी निभा रहे हैं. उत्तर प्रदेश ,बिहार ,पश्चिम बंगाल में सभी सात चरणों में चुनाव होने हैं.

 

इन सीटों पर है चुनावः

 

बिहार (5)- दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगुसराय और मुंगेर

 

राजस्थान (13)- सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालोर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालवाड़-बारन.

 

उत्तर प्रदेश (13)- शाहजहांपुर, खेरी, हरदोई, मिशरिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, जालौन, झांसी और हमीरपुर.

 

झारखंड (3) – चतरा, लोहरदगा, पलामू.

 

मध्य प्रदेश (6)– सिंधी, शहडोल, जबलपुर, मांडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा

 

महाराष्ट्र (17)- नांदूरबाड़, धुले, डिढोरी, नासिक, पालाघर, भिवंडी, कल्याण, ठाणे, मुंबई उत्तर, मुंबई  उत्तर पश्चिम, मुंबई उत्तर-पूर्व, मुंबई मध्य उत्तर, मुंबई मध्य दक्षिण, मुंबई दक्षिणी, मवाल, शिरुर और शिरडी.

 

ओडिशा (6)- मयूरभंज, बालासोर, भद्रक, जाजपुर ,केन्द्रपाड़ा, जगतसिंहपुर.

 

पश्चिम बंगाल (8)- बहरामपुर, कृष्णानगर ,रानाघाट, वर्धमान पूर्व, वर्धमान दुर्गापुर, आसनसोल, बोलपुर और वीरभूम

 

जम्मू कश्मीर (1) –अनंतनाग

 

LIVE TV