चुटकियों में ऐसे ठीक करें पानी में भीगा मोबाइल फोन

कई बार फोन पानी में गिर जाने की वजह से खराब हो जाता है। ऐसे में कई लोग फोन को सुखाने के लिए अनोखे तरीके अपनाते हैं। जैसे ओवन में फोन को रख कर सुखाना और हीटर के ऊपर रखना आदि। लेकिन ये सभी तरीके आपके फोन को खराब कर सकते हैं। अगर आपका भी मोबाइल बारिश में भीग गया है या फिर पानी में गिर गया है तो घबराने की जरुरत नहीं है। यहां हम आपको बताते हैं पानी में भीगे हुए मोबाइल फोन को बचाने के 5 आसान तरीके….

1. अगर आपका स्मार्टफोन पानी में गिर जाए या पानी से भीग जाए तो तुरंत उसे स्विच ऑफ कर दें। भीगा हुआ फोन इस्तेमाल करना खतरनाक हो सकता है क्योंकि पानी फोन के सर्किट्स को नुकसान पहुंचा सकता है और स्मार्टफोन हमेशा के लिए खराब हो सकता है। 

2. स्मार्टफोन को ऑफ करने के बाद उसे साफ और सूखे कपड़े से पोंछ लें और फिर इसे किसी पेपर टिशू या किचन टॉवल में लपेट दें ताकि वह फोन में मौजूद पानी को सोख ले। इसके बाद तुरंत फोन से सिम कार्ड और मेमरी कार्ड निकाल लें और फोन को हर तरफ से झटकें ताकि उसके भीतर गया पानी बाहर आ जाए। 

3. इसके बाद अपने फोन को आप कच्चे चावलों से भरे डिब्बे में चावलों के बीच रखकर डिब्बे को टाइट बंद कर दें। चावल के दाने फोन में मौजूद सारी नमी को सोख लेते हैं। इसके बाद फोन को चावल के डिब्बे में 24-48 घंटे तक रखे रहनें दें।

 4. आप फोन को सुखाने के लिए इसका बैक पैनल खोलकर सीधे धूप में भी रख सकते हैं। धूप में भी कुछ ही देर में फोन में मौजूद सारा पानी सूख जाता है। हालांकि ऐसा करने में यह ध्यान रखना चाहिए कि ज्यादा तेज धूप में बहुत देर तक फोन न रखें क्योंकि गर्मी से इसके प्लास्टिक कॉम्पोनेंट पिघल भी सकते हैं।

 5. जैसे ही फोन ऑन हो तो जल्द से जल्द इसके अपने पूरे डेटा का बैकअप ले लें। संभव है कि फोन के कुछ पार्ट में खराबी आ गई हो और वे समय के साथ खराब हो जाएं इसलिए आपके फोन में मौजूद डेटा हमेशा के लिए चला जाएगा। 

LIVE TV