चीन से हारा भारत हाक बे कप में

एजेन्सी/hockey-1459851480हैस्टिंग्स। भारतीय महिला हॉकी टीम को यहां चल रहे हाक बे कप हॉकी टूर्नामेंट में विश्व की 5वें नंबर की टीम चीन के खिलाफ अपने आखिरी पूल गेम में नजदीकी मुकाबले में 1-2 से शिकस्त झेलनी पड़ी है। 

भारत और चीन के बीच मैच की शुरुआत काफी धीमी रही और सारा संघर्ष मिडफील्ड में ही देखने को मिला। चीन ने हालांकि पहले क्वार्टर में मौके बनाए लेकिन उसे मिले पेनल्टी कार्नर का भारतीय गोलकीपर सविता ने बखूबी बचाव किया और विपक्षी टीम को बढ़त लेने से रोका। 

दूसरे क्वार्टर में भारत ने आक्रामकता को बढ़ाया और भारत ने 19वें मिनट में रानी के गोल की बदौलत 1-0 की बढ़त हासिल की। चीनी महिलाओं ने इसका तुरंत जवाब देने का प्रयास किया और पेनल्टी कार्नर हासिल किया लेकिन सविता ने एक बार फिर इसका बचाव कर भारत की बढ़त को बनाए रखा।

तीसरे क्वार्टर में हालांकि चीन ने काफी देर तक गेंद को अपने कब्जे में रखा। मोनिका ने रक्षापंक्ति में अहम भूमिका निभाई और चीन को गोल करने से रोके रखा। लेकिन क्वार्टर के आखिरी समय में चीन के लिये यू कियान ने गोल कर स्कोर 1-1 की बराबरी कर ली।

मैच के चौथे और आखिरी क्वार्टर में दोनों टीमों ने अंक लेने के भरपूर प्रयास किये। दीपिका ने सबसे अधिक मौके बनाए। लेकिन फिर चीनी खिलाड़ी वांग मेंगयू ने अपनी टीम के लिए दूसरा और मैच विजयी गोल कर स्कोर 2-1 कर दिया।

वांग ने क्वार्टर के समाप्त होने के पांच मिनट पहले पेनल्टी कार्नर पर गोल किया। भारतीय कोच ने टीम के नजदीकी मुकाबले में हारने के बाद सीआर कुमार ने कहा, हमने अपने से शीर्ष रैंकिंग की टीम चीन को कड़ी टक्कर दी है। लेकिन आखिरी क्वार्टर में हमसे कुछ गलतियां हो गई। हमने अच्छा डिफेंस किया लेकिन गेंद को काफी समय तक अपने कब्जे में रखने के लिये हमें कुछ और सुधार करने होंगे।’ भारतीय टीम सात अप्रैल को जापान के खिलाफ क्वार्टरफाइनल में खेलेगी।

LIVE TV