चीन सरकार ने किया ऐलान , अब 18 साल से कम उम्र के बच्चे नहीं खेल सकेगे ऑनलाइन गेम…

आज के समय ऑनलाइन गेम के कारण बच्चे बिगड़ते नज़र आ रहे हैं। वहीं देखा जाये तो बच्चे से लेकर युवा पीढ़ी भी हमेशा ऑनलाइन गेम में व्यस्त नज़र आ रहे हैं। वहीँ ऑनलाइन गेम को लेकर चीन की सराकर ने एक बड़ा फैसला लिया है।
वहीं चीन की सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए 18 साल से कम उम्र के बच्चों पर ऑनलाइन गेम खेलने पर रोक लगा दी है। चाइनीज सरकार ने बच्चों के ऑनलाइन गेम खेलने पर प्रतिबंध लगाते हुए कहा है कि रात 10 बजे से लेकर सुबह 8 बजे के दौरान 18 साल से कम उम्र के बच्चे ऑनलाइन गेम नहीं खेल सकेंगे। जहां सप्ताह के अंत और छुट्टियों में सिर्फ तीन घंटे ऑनलाइन गेम खेलने की इजाजत मिलेगी।

मोबाइल पर वीडियो गेमिंग और ऑनलाइन गेमिंग की लत से बच्चों में कई तरह की परेशानियां हो रही हैं। कई बच्चों की गर्दन में दर्द की शिकायत हो रही है तो कईयों की आंखों खराब हो रही हैं। इसके अलावा बच्चों को पीठ में दर्द की शिकायतें सामने आ रही हैं। बता दें कि चीन दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा गेमिंग बाजार है, जबकि पहले नंबर पर अमेरिका है।

 

दरअसल चाइनीज सरकार की नई दिशा-निर्देश के मुताबिक 8 से 16 साल के बच्चे ऑनलाइन गेमिंग पर हर महीने 200 युआन यानी करीब दो हजार रुपये खर्च कर सकते हैं।

 

वहीं 16-18 साल के बच्चों को गेमिंग पर 400 युआन यानी करीब चार हजार रुपये खर्च करने की अनुमति है। साथ ही ऑनलाइन गेम खेलने के लिए बच्चों को अपने असली नाम से रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

LIVE TV