चीन में 96 अचल संपत्ति निवेश परियोजनाएं मंजूर

चीनबीजिंग। चीन के शीर्ष आर्थिक योजनाकार ने 2016 के पहले छह महीनों में कुल 71 अरब डॉलर की 96 अचल संपत्ति निवेश परियोजनाओं को मंजूरी दी थी। एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

नेशनल डेवलपमेंट एंड रिफॉर्म कमीशन (एनडीआरसी) के प्रवक्ता झाओ चेंनशिन ने बताया कि केवल जून में एनडीआरसी ने 151.1 अरब युआन की परिवहन, उच्च प्रौद्योगिकी और जल संरक्षण से संबंधित 23 परियोजनाओं को अनुमोदित किया था।

चीन की अचल संपत्ति निवेश में पहले पांच महीनों में साल दर साल 9.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और 2016 के पहले चार महीनों की तुलना में 0.9 प्रतिशत अंक कम गिरावट दर्ज हुई है।

एनबीएस के अनुसार उच्च तकनीक और सेवा क्षेत्रों पर अधिक, जबकि उच्च ऊर्जा खपत व अत्यधिक क्षमता वाले उद्योगों में कम खर्च से निवेश संरचना अधिक बेहतर हुई है।

LIVE TV