चीन में पसरा ‘कोरोना वायरस’ का कहर, 80 लोगों की हो चुकी है मौत

चीन से शुरू होकर अन्य देशों को अपना निशाना बनाने वाले कोरोना वायरस से चीन में मरने वालों की संख्या 80 के करीब पहुँच गयी है.चीन सरकार ने यह जानकारी साझा की है.  कोरोना वायरस करीब दुनिया के 10 देशों में अपने पाँव पसार चुका है. इसके साथ ही चीन में करीब 2300 लोग इससे प्रभावित हुये हैं. वहीँ अमेरिकी स्वास्थ्य एजेंसी ने देश में करीब 5 मरीजों में इस खतरनाक वायरस की पुष्टि की है.

'कोरोना वायरस'

राजस्थान में सामने आया मामला-

भारत में कोरोना वायरस का पहला संदिग्ध मामला यूपी के राजस्थान में सामने आया है. राज्य स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने रविवार को यह जानकारी दी और बताया कि मरीज को अलग रखा गया है। उन्होंने कहा कि चीन में एमबीबीएस कोर्स पूरा करने के बाद भारत लौटे एक डॉक्टर को कोरोनोवायरस से प्रभावित होने के संदेह में यहां एसएमएस अस्पताल में रखा गया था।

अब नहीं होगी एयर इंडिया की रफ्तार में कोई रुकावट, मोदी सरकार ने दी 100 फीसदी बिक्री की मंजूरी

आपको बता दें कि चीन में इस वायरस से निपटने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं. यहाँ के कई प्रमुख शहरों से लोगों को बाहर निकलने पर प्रतिबन्ध लगा दिया गया है. चीन सरकार ने यह जानकारी दी। इसके साथ ही पूरे चीन में करीब 2300 लोग इससे प्रभावित हैं। चीन से शुरू होकर 10 से अधिक देशों में फैल चुके कोरोनावायरस से चीन में मरने वालों की संख्या 80 हो गई है।

अमेरिका में सामने आया पहला मामला-

बीते बुधवार को अमेरिका में कोरोना वायरस से जुड़ा पहला मामला प्रकाश में आया. अमेरिका के सिएटल में इसका पहला मामला आने की पुष्टि की थी। अमेरिका में कोरोनावायरस से संक्रमित पहला व्यक्ति चीन के वुहान शहर से आया था।

LIVE TV