चीन में इस छोटी चीज के बदले में बैंक दे रही लोन, लेकिन ऐसा करना नहीं है सबके बस की बात…

आपने बैंक से मिलने वाले लोन के बारे में तो सुना ही होगा और बैंकों के फ्रॉड के बारे में भी। अक्सर कर्ज देने के लिए बैंक, वित्तीय कंपनियां आपसे संपत्तियों का ब्योरा मांगती हैं या फिर कोई कीमती वस्तु गिरवी पर रखने को कहती हैं। बैंकों में होम लोन, मेडिकल लोन, कार लोन आदि कई तरह के लोन दिए जाते हैं। लेकिन चीन का यह बैंक इन दिनों लोन देने को लेकर काफी चर्चा बटोर रहा है।

छोटी चीज के बदले में बैंक दे रही लोन

यहां व्यक्ति अथवा युवक-युवतियों से कर्ज देने के बदले न्यूड सेल्फी की मांग की जाती हैं, है न यह चौंकाने वाली बात! लेकिन यह एक सच्चार्इ है कि भारत के पड़ोसी देश चीन में वहां के लोगों, युवक-युवतियों से कर्ज देने वाली कंपनियां अथवा वहां के बैंक न्यूड सेल्फी मांग रहे हैं।

खबर यह भी है कि यदि कर्ज लेने के बाद उसका भुगतान समय पर नहीं किया या फिर उसे चुकाने में किसी तरह की कोई कोताही बरती, तो कर्ज देने वाली कंपनियां या बैंक गिरवी के तौर पर उनके पास रखी न्यूड सेल्फी को लीक भी कर दे रही हैं।

चीनी मीडिया ने इस बारे में जानकारी दी है कि लोन फॉर पॉर्न की इस स्कीम को कैपिटल्स की वेबसाइट पर चलाने की खबर है। लेकिन इस मामले में लोगों की अपनी-अपनी सोच है। क्योंकि कई लड़के-लड़कियां ऐसी हैं, जो इस तरह के लोन के लिए राजी थीं और उन्होंने बेहिचक अपनी न्यूड तस्वीर बैंक को सौंप दी है। इस तस्वीर के बदले लड़के-लड़कियों को मुंहमांगा लोन दिया गया है।

Paytm दे रहा है लखपति बनने का मौका, बस करना होगा इतना सा काम

वाइस ऑस्ट्रेलिया की खबर के अनुसार, ऑनलाइन कर्ज देने वाली कंपनियों ने इस तरीके को सबसे ज्यादा अपनाया है। कर्ज की मांग करने वाले युवाओं से ये कंपनियां अथवा बैंक कहते हैं कि गिरवी रखने के लिए वे न्यूड सेल्फी भेंजें।

साथ ही यदि समय पर कर्ज का भुगतान नहीं किया जाता है, तो ये कंपनियां गिरवी रखी गयी सेल्फी को उनके परिवार और दोस्तों के बीच लीक करने की धमकी भी देती हैं। वहीं, कई कंपनियां दिये गये कर्ज पर ज्यादा ब्याज भी वसूलना शुरू कर देती हैं। चीन में इस तरह की लेन देन को  नेकेड लोन सर्विस के नाम से जाना जाता है।

LIVE TV