चीन में आठ महीने बाद फिर कोरोना की शुरुआत, एक की हुई मौत

कोरोना वायरस जैसी बीमारी पूरी तरह से अभी खत्म नहीं हो पायी है. लेकिन चीन में इसकी शुरुआत दोबारा से हो गयी है। पहले भी कोरोना की शुरुआत चीन से ही हुई थी, फिर कुछ महीनों मई 2020 में कोरोना से होने वाली मौते थम गयी थीं। लेकिन तब तक कोरोना पूरे विश्व में फैल चुका था। और कहीं-कहीं इस बीमारी से निजात अब भी नहीं मिली हैं।

8 महीनेके बाद चीन में वायरस की चपेट में आकर एक शख्स की मौत हो गई। मई 2020 के बाद चीन में वायरस से होने वाली यह पहली मौत है. इसकी जानकारी मिलते ही विश्व स्वास्थ्य संगठन की विशेषज्ञ टीम जांच करने के लिए चीन जाने की तैयारी कर रही है।

चीन के हेबै में कोरोना की शुरुआत हो चुकी है। इसी के कारण 20 मिलियन की आबादी वाले इस प्रांत में आपातकाल की घोषणा कर दी गयी है।कोरोना की शुरुआत देखते हुए चीन की सरकार ने एक अभियान की शुरुआत की है। हेबै प्रांत की राजधानी शीज़ीयाज़ूआंग में यातायात, विद्यालय, दुकानों सब बंद कर दिए गये हैं। पड़ोसी प्रांत जिंगताई में भी सख्त लॉकडाउन लगाया गया है. इसके शहर लैंगलांग में करीब पांच मिलियन लोग रहते हैं, जो पिछले शुक्रवार से ही घर मे बंद हैं।

उत्तर-पूर्वी हेइलोंगजियांग में भी बुधवार को आपातकाल का घोषित कर दिया गया है। वह अपने प्रांत को छोड़कर दूसरे प्रांत में जाने से रोका गया है ।

LIVE TV