चीन बंद बोतलों में बेच रहा है एक ऐसी चीज, जिसकी आज नहीं तो कल भारत में पड़ने वाली है जरुरत..

चीन में प्रदूषण की समस्या को कनाडा की कंपनी ने पैसे कमाने का जरिया बना लिया है। कनाडा की कंपनियों ने इस समस्या से निजात दिलाने के लिए ताजी पहाड़ी हवा को बोतल में बंद करके बेच रही हैं।

पिछले हफ्ते चीन की राजधानी बीजिंग में रेड अलर्ट जारी होने के बाद चीनी लोगों में इसकी मांग बढ़ गई है।

कनाडा की कंपनी विटैलिटी एयर की बोतलों की मांग चीन में तेजी से बढ़ गई है। इसमें बान्फ और लेक लुईस से ताजी पहाड़ी हवा को बोतल में बंद करके बेचा जा रहा है।

चीन बंद बोतलों में बेच रहा है एक ऐसी चीज,

कंपनी की प्रीमियम ऑक्सीजन की बोतल करीब 1850 रुपए की है। वहीं बान्फ एयर की बोतल की कीमत करीब 1585 रुपए बताई जा रही है।

इसे चीन के लोगों में काफी पसंद किया जा रहा है।500 बोतलों की पहली खेप हाथों-हाथ बिक गई।

चीन में विटैलिटी एयर के प्रतिनिधि हैरिसन वान्ग ने बताया कि ई-बे की तरह की ही चीनी बेबसाइट ताओबाओ में इन बोतलों की बिक्री शुरू होती है, कुछ ही देर में सारी बोतलें बिक गईं।

कंपनी ने चीन में दो महीने पहले ही अपने उत्पाद की बिक्री शुरू की थी।

वान्ग के मुताबिक चीन में प्रदूषण की समस्या काफी जटिल है और हम चाहते हैं कि लोगों को उनकी रोजमर्रा की जिंदगी में थोड़ी ताजी हवा हासिल करने का मौका मिल सके।

17 दिन में तनुश्री दत्ता ने कर दिया बॉलीवुड में ये बदलाव , #MeToo कैंपेन की पहली रही महिला शिकार

प्रदूषण के बढ़ते हुए स्तर को देखते हुए चीन ने पिछले हफ्ते 7 दिसंबर को पहली बार रेड अलर्ट घोषित किया था।

प्रदूषण के खतरनाक स्तर तक पहुंच जाने के बाद राजधानी बीजिंग में स्कूलों और निर्माण कार्य को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया था।

इसके साथ ही शहर में करों की संख्या को कम करने की कोशिश के साथ ही लोगों से घरों के अंदर रहने को कहा गया था।

LIVE TV