चीन ने तिब्बत के सबसे बड़े बांध का निर्माण शुरू किया

tibbet-biggest-dam_30_04_2016पेइचिंग
चीन ने तिब्बत में अपने सबसे बड़े पनबिजली परियोजना का निर्माण शुरू कर दिया है जिसकी लागत तीन अरब डॉलर से ज्यादा है और यहां से बिजली देश के पूर्वी क्षेत्र में आपूर्ति की जाएगी जो आर्थिक रूप से उन्नत है।

सरकारी मीडिया ने खबर दी है कि तिब्बत और सिचुआन प्रांत के बाटंग काउंटी और तिब्बत के मंगकाम काउंटी के बीच स्थित जल विद्युत परियोजना की क्षमता 1 . 2 गीगावाट्स की है और 2021 में पूरा होने के बाद प्रति वर्ष यह 5400 गीगावाट बिजली का उत्पादन कर सकता है।

इसकी डिजाइन क्षमता ब्रह्मपुत्र नदी पर स्थित झांगमू जल विद्युत संयंत्र से दोगुनी है जो तिब्बत की सबसे बड़ी जल परियोजना है। इसे पिछले वर्ष अक्तूबर में पूरा किया गया था।

LIVE TV