चीन के प्रधानमंत्री ने बान की-मून से की मुलाकात

चीन के प्रधानमंत्री बीजिंग । चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग ने शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की-मून से मुलाकात की और संयुक्त राष्ट्र के कार्यो के प्रति सहयोग जताया। ली ने कहा, “चीन शांतिपूर्ण वार्ता और बातचीत के जरिये विवादों के निपटारे को सक्रिय रूप से बढ़ावा देगा। यह जलवायु परिवर्तन और अन्य वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को भी बढ़ावा देगा और वैश्विक शांति तथा विकास में योगदान देगा।”

चीन संयुक्त राष्ट्र के कार्यो करता है समर्थन

ली ने संयुक्त राष्ट्र, चीन संबंधों में बान के योगदान की प्रशंसा करते हुए कहा कि चीन संयुक्त राष्ट्र के कार्यो का दृढ़ता से समर्थन करता है।
बान ने दक्षिण चीन में बाढ़ पर संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें विश्वास है कि चीन के लोग देश की मजबूत सरकार के नेतृत्व में इस आपदा से उबरने में कामयाब होंगे।

LIVE TV